दिल्ली में बारिश के बाद अब भीषण गर्मी का कहर, तापमान पहुंचेगा 40 डिग्री के पार, तेज रफ्तार से चलेंगी हवाएं

Published : May 12, 2025, 08:29 AM ISTUpdated : May 12, 2025, 10:38 AM IST
Weather News

सार

Delhi Weather News: दिल्ली में बारिश के बाद फिर से गर्मी बढ़ने लगी है। सोमवार से तापमान में बढ़ोतरी होगी और तेज धूप पड़ेगी। 

Weather News: पिछले कुछ दिनों से बारिश के कारण लोगों को भीषण गर्मी से राहत मिली थी। पश्चिमी विक्षोभ और अन्य मौसमी कारणों का असर कम हो गया जिससे सोमवार से राजधानी में गर्मी फिर से बढ़ने लगेगी। हालांकि अभी लू नहीं चलेगी लेकिन अगले एक-दो दिनों में पारा 40 डिग्री सेल्सियस के पार जा सकता है। साथ ही तेज धूप भी लोगों को परेशान करेगी।

कई इलाकों में मौसम में हुआ बदलाव

रविवार को दिल्ली के रिज इलाके में सबसे ज्यादा तापमान 38.6 डिग्री सेल्सियस और मयूर विहार में सबसे न्यूनतम तापमान 24.3 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया। रात करीब साढ़े आठ बजे कई इलाकों में मौसम में बदलाव देखा गया। कई जगहों पर 30 से 50 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज आंधी चली। कुछ जगहों पर हल्की बारिश और बूंदाबांदी भी हुई।

15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से चलेंगी हवाएं

मौसम विभाग के मुताबिक सोमवार को आसमान में हल्के बादल छाए रह सकते हैं। 15 से 25 किमी प्रति घंटे की रफ्तार से तेज हवाएं चलेंगी और कुछ समय के लिए हवा की गति 35 किमी प्रति घंटे तक भी पहुंच सकती है। अधिकतम तापमान करीब 39 डिग्री और न्यूनतम तापमान 26 डिग्री सेल्सियस तक रह सकता है।

यह भी पढ़ें: रायपुर में भीषण एक्सीडेंट : 13 लोगों की मौत, सड़क पर कचरे की तरह पड़ी थीं लाशें

दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में हुआ सुधार

मौसम में हो रहे बदलावों की वजह से दिल्ली की हवा की गुणवत्ता में लगातार छठे दिन भी सुधार देखने को मिला है। केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के मुताबिक, रविवार को दिल्ली का एयर क्वालिटी इंडेक्स 158 रहा। शनिवार को यह 189 था, यानी 24 घंटे में इसमें 31 अंकों की गिरावट आई है।

एनसीआर के बाकी शहरों में भी हवा की स्थिति इसी तरह रही। फिलहाल ऐसा ही अनुमान है कि आने वाले कुछ दिनों तक हवा की गुणवत्ता 'मध्यम' श्रेणी में बनी रहेगी।

 

PREV

Recommended Stories

Indigo: इंडिगो ने रिफंड किए 610 करोड़, 6 दिन में ट्रैक पर लौटीं 1650 फ्लाइट्स
मुस्लिम विधायक हुमायूं कबीर ने खाई कसम, नई पार्टी बना ममता को करेंगे सत्ता से बेदखल