रायपुर के बंगोली इलाके में माजदा और ट्रेलर की भिड़ंत में 13 लोगों की जान चली गई और 50 से ज़्यादा घायल हो गए। खरोरा से छठी कार्यक्रम के बाद लौट रहे लोगों से भरी माजदा को रायपुर की ओर से आ रहे ट्रेलर ने टक्कर मारी।

रायपुर, छत्तसीगढ़ से सुबह-सुबह बड़े हादसे की खबर सामने आई है। जहां रायपुर के बंगोली इलाक में भीषण सड़क हादसा हो गया। जहां माजदा को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। जिसमें 13 लोगों की मौत हो गई। वहीं 50 लोगों के घायल होने की सूचना है। बताया जा रहा है कि कई की हालत गंभीर बताई जा रही है, यानि मृतकों की संख्या बढ़ भी सकती है।

रायपुर के खरोरा इलाके में हुआ यह भयानक हादसा 

दरअसल, हादसे के शिकार हुए लोग, खरोरा के बाना गांव में छठी कार्यक्रम से वापस अपने गांव लौट रहे थे। इसी दौरान बंगोली में रायपुर की तरफ से आ रहे ट्रेलर ने माजदा को टक्कर मार दी। हादसा इतना भयानक था कि दोनों वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए वहीं कई लोगों की तो मौके पर ही मौत हो गई। तो कुछ ने अस्पताल ले जाते समय रास्ते में ही दम तोड़ दिया। हादसे में मरने वालों में महिलाओं-बच्चे और बुजुर्ग भी शामिल हैं।

रायपुर के एसपी ने बताई हादसे की डिटेल

हादसे की जानकारी देते हुए रायपुर के एसपी लाल उम्मेद सिंह ने बताया कि एक्सीडेंट छत्तीसगढ़ में रायपुर-बलौदाबाजार रोड पर सारगांव के पास उस वक्त हुआ जब ट्रक चौठिया छट्टी में एक कार्यक्रम में शामिल होकर लौट रहा था। इस हादसे में कई लोग घायल भी हुए हैं और उन्हें तुरंत डॉ. बी.आर. आंबेडकर मेमोरियल अस्पताल, रायपुर ले जाया गया।

कलेक्टर से विधायक तक पहुंचे अस्पताल

बता दें कि भीषण सड़क हादसे के बाद हाइवे पर जाम भी लग गया। कड़ी मेहनत के बाद ट्रैफिक को हटाया गया। वहीं एक्सीडेंट की खबर लगते ही कलेक्टर गौरव सिंह, विधायक गुरु खुशवंत, अनुज शर्मा हादसे के बाद अस्पताल पहुंचे।

कहीं मिला धड़ तो कहीं था सिर...रायपुर हादसे की आंखोंदेखी

मौके पर मौजूद चश्मदीदों ने बताया कि हादसा इतना भयानक था कि उस मंजर को देखकर कलेजा कांप गया। एक शव तो दो टुकड़ों में कट गया था, धड़ कहीं पड़ा था तो सिर कहीं सड़क किनारे मिला। हादसे की शिकार सबसे अधिक महिलाएं हुए हैं, सभी की लाशें यूं सड़क पर कटी-फिटी हालत में बिखरी पड़ी मिलीं।