क्या CS और DGP को पहले से पता था कि क्या होने वाला है, इसीलिए प्रोटोकॉल के बावजूद PM को रिसीव करने नहीं पहुंचे

Pm Modi's Security Breach : भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि पीएम के काफिले के साथ चलने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी कर कारें भी रिजर्व थीं। लेकिन दोनों ही अधिकारी प्रधानमंत्री को लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारियों को पता था कि क्या होने वाला है, इसीलिए उन्होंने पीएम को छोड़ने का फैसला किया। 

नई दिल्ली। पंजाब  के हुसैनीवाला शहीद स्मारक जाते वक्त पीएम मोदी (PM Modi) के काफिले के सामने प्रदर्शनकारियों के आने के मामले में पंजाब सरकार (Punjab Government) के साथ ही आला अधिकारी भी निशाने पर हैं। दरअसल, पीएम के पंजाब दौरे के वक्त पंजाब के मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी तीनों ने ही प्रोटोकॉल तोड़ा है। प्रोटोकॉल के मुताबिक प्रधानमंत्री किसी भी राज्य में जाते हैं तो वहां राज्य मुख्यमंत्री, मुख्य सचिव और डीजीपी उन्हें रिसीव करने पहुंचते हैं। लेकिन, पंजाब में प्रधानमंत्री मोदी की विजिट के दौरान न तो मुख्यमंत्री मौजूद थे और न ही राज्य के दोनों वरिष्ठ अधिकारी। 

भारत सरकार के सूत्रों ने बताया कि पीएम के काफिले के साथ चलने के लिए मुख्य सचिव और डीजीपी कर कारें भी रिजर्व थीं। लेकिन दोनों ही अधिकारी प्रधानमंत्री को लेने नहीं पहुंचे। इसके बाद सवाल उठ रहे हैं कि क्या राज्य के दोनों शीर्ष अधिकारियों को पता था कि क्या होने वाला है, इसीलिए उन्होंने पीएम को छोड़ने का फैसला किया। सवाल यह भी हैं कि पीएम के काफिले को सुरक्षा देने के लिए जब डीजीपी ने खुद पुष्टि की थी, तो आखिर यह सुरक्षा व्यवस्था उन्होंने लगाई कहां थी। क्या उन्हें नहीं पता था कि कितने प्रदर्शनकारी रास्ते में मौजूद हैं और इन्हें रोकने के लिए कितने बल की जरूरत होगी।

क्या है मामला : बठिंडा से हुसैनीपुर जाते वक्त पीएम मोदी का काफिला एक फ्लाईओवर पर जाम में फंस गया था। दरअसल इस काफिले के आगे प्रदर्शनकारी आ गए थे। इस वजह से प्रधानमंत्री का काफिला 15 से 20 मिनट फ्लाइओवर पर फंसा रहा। करीब 20 मिनट तक पीएम यहां फंसे रहे, इसके बाद उनका काफिला वापस लौट गया। बठिंडा एयरपोर्ट लौटने के बाद पीएम मोदी ने वहां के अधिकारियों से कहा- अपने सीएम को धन्यवाद कहना,  मैं भठिंडा एयरपोर्ट तक जिंदा लौट पाया। सूत्रों के अनुसार, पीएम मोदी किस रूट से निकलने वाले हैं, इसकी जानकारी भी सिर्फ पंजाब पुलिस को ही थी। ऐसे में उस रूट पर जाम नहीं लगने देने की जिम्मेदारी भी उसी की थी। लेकिन पंजाब पुलिस ने इसके बंदोबस्त नहीं किए। 

Latest Videos

पहले कभी नहीं हुई ऐसी चूक 
माना जा रहा है कि पंजाब पुलिस और तथाकथित प्रदर्शनकारियों के बीच मिलीभगत रही होगी, वर्ना इतनी बड़ी चूक सामने नहीं आती। प्रधानमंत्री के काफिले के सामने ऐसे प्रदर्शनकारियों के आने की यह पहली घटना है, जिसमें पीएम को वापस लौटना पड़ा हो। हालांकि, पंजाब के सीएम चरणजीत सिंह चन्नी का कहना है कि पीएम की सुरक्षा में कोई चूक नहीं हुई है। वे खुद देर रात तक पीएम के दौरे को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पर नजर रखे हुए थे।

यह भी पढ़ें
PM मोदी की सिक्योरिटी में चूक या साजिश, सोशल मीडिया पर पहले से एक्टिव थे लोग; सिर्फ पंजाब पुलिस को पता था रूट
जिस रूट से PM गुजरते हैं, उसे क्लियर करने का जिम्मा लोकल पुलिस का, फिर फ्लाइओवर पर प्रदर्शनकारी कैसे पहुंचे

Share this article
click me!

Latest Videos

जौनपुर में कब्रिस्तान के बीचो-बीच शिवलिंग, 150 या 20 साल क्या है पूरी कहानी? । Jaunpur Shivling
मोहन भागवत के बयान पर क्यों बिफरे संत, क्या है नाराजगी की वजह । Mohan Bhagwat
'अब पानी की नो टेंशन' Delhi Election 2025 को लेकर Kejriwal ने किया तीसरा बड़ा ऐलान
LIVE🔴: अटल बिहारी वाजपेयी जी के जन्म शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में 'अटल युवा महाकुम्भ' का उद्घाटन
बांग्लादेश की अपील से कैसे बच सकती हैं शेख हसीना? ये है आसान रास्ता । Sheikh Hasina