
भुवनेश्वर. ओडिशा पुलिस को नक्सलियों के खिलाफ जारी लड़ाई में एक बड़ी सफलता मिली है। सुरक्षा बलों ने शुक्रवार को ओडिशा के मलकानगिरी जिले के एक जंगल से प्रतिबंधित संगठन(नक्सली) द्वारा छोड़ी गई भारी मात्रा में विस्फोटक सामग्री जब्त की है। मलकानगिरी पुलिस ने कहा कि 4 टिफिन बम, 20 वेब बेल्ट, 19 जंगल कैप और बड़ी संख्या में दवाएं बरामद की गईं हैं।
एनकाउंटर के डर से भागे नक्सली
यहां के पुलिस अधीक्षक(SP) नितेश वाधवान के मुताबिक, जोदंबा थाना क्षेत्र के मारिबेड़ा और नादेमंजारी गांवों के पास ये विस्फोटक सामग्री और अन्य सामान मिला है। माना जा रहा है कि यहां माओवादियों के खिलाफ लगातार सर्चिंग अभियान चल रहा है। इसी डर से नक्सली अपना सामान छोड़कर भाग निकले। ओडिशा-आंध्र प्रदेश पर स्वाभिमान आंचल में तलाशी अभियान के दौरान विशेष अभियान समूह(SOG) और जिला स्वैच्छिक बल(DVF) को इस चीजें मिलीं। SP ने आशंका जताई कि ये विस्फोटक सामग्री एओबीएसजेडसी(आंध्र-ओडिशा सीमा विशेष जोनल कमेटी) के माओवादी कैडर की हो सकती है। इनका इस्तेमाल सुरक्षाबलों के अलावा नागरिकों के खिलाफ किया जाना था। इस सामग्री के मिलने के बाद आसपास के गांवों में सर्चिंग अभियान और तेज कर दिया गया है।
भारत में नक्सलवाद की कुछ बड़ी घटनाएं
यह भी पढ़ें
Make in India को आगे बढ़ाने के लिए मिसाइल और हेलिकॉप्टर टेंडर रद्द, 50,000 करोड़ के सौदे की होगी समीक्षा
भारत के BrahMos Missile से चीनी खतरे का सामना करेगा फिलीपींस, 2770 करोड़ का सौदा तय
आज पहली बार दिखेगी नई कॉम्बैट यूनिफार्म की झलक, जैसलमेर में फहराएगा दुनिया का सबसे बड़ा राष्ट्रीय झंडा
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.