₹15 करोड़ की चोरी! गायब गार्ड, रहस्यमय वारदात

Published : Nov 09, 2024, 03:54 PM IST
₹15 करोड़ की चोरी! गायब गार्ड, रहस्यमय वारदात

सार

बेंगलुरु में एक ज्वेलरी दुकान मालिक के घर से ₹15 करोड़ के जेवरात और नकदी चोरी। नेपाल मूल का सुरक्षा गार्ड पत्नी समेत फरार। पुलिस जांच जारी।

बेंगलुरु :  एक ज्वेलरी दुकान के मालिक के घर में किसी के न होने पर घर की रखवाली कर रहे नेपाल मूल के एक सुरक्षा गार्ड ने ₹40.80 लाख नकद और ₹14.75 करोड़ के सोने के जेवरात चुराकर फरार हो गया। यह घटना विजयनगर पुलिस थाना क्षेत्र में हुई है। 

विजयनगर के होसहल्ली एक्सटेंशन निवासी सुरेंद्र कुमार जैन के घर में यह चोरी हुई है। इस संबंध में दर्ज शिकायत के आधार पर नेपाल मूल के सुरक्षा गार्ड नमराज बाट के खिलाफ मामला दर्ज कर उसकी गिरफ्तारी के लिए तलाशी अभियान चलाया जा रहा है। 

क्या है मामला?: 

शिकायतकर्ता सुरेंद्र कुमार जैन मगडी रोड के विद्यारण्य नगर में लगभग 30 सालों से अरिहंत ज्वेलरी की दुकान चलाते हैं। उनकी दुकान में 7 लड़के काम करते हैं, जिनमें से 6 अपने घरों में रहते हैं। 

इस ज्वेलरी की दुकान में सुरक्षा गार्ड का काम करने वाले नेपाल मूल के नमराज के पास घर नहीं था, इसलिए मालिक सुरेंद्र कुमार जैन ने उसे अपनी पत्नी के साथ पिछले 6 महीनों से अपने घर के पार्किंग क्षेत्र में बने सुरक्षा कक्ष में रहने दिया था। वह घर की छत पर लगे पौधों में पानी देने जैसे छोटे-मोटे काम भी करता था। मालिक के गुजरात जाने पर हुई चोरी मालिक सुरेंद्र कुमार जैन 1 नवंबर को परिवार के साथ एक धार्मिक उत्सव के लिए गुजरात गए थे। 7 नवंबर की सुबह जब वे वापस लौटे तो घर में रखे नकदी, सोने के जेवरात, सोने के बिस्कुट समेत कुल ₹15.15 करोड़ की कीमत का सामान चोरी हो चुका था। 

इसके बाद जब सुरक्षा गार्ड को ढूंढा गया तो वह नहीं मिला। उसके मोबाइल पर फोन करने पर स्विच ऑफ आया। ऐसे में घर में किसी के न होने का फायदा उठाकर सुरक्षा गार्ड नमराज नकदी और जेवरात चुराकर अपनी पत्नी के साथ फरार हो गया। सुरेंद्र जैन ने विजयनगर थाने में शिकायत दर्ज कराकर उसे पकड़ने और चोरी का सामान बरामद करने की गुहार लगाई है।

PREV

Recommended Stories

7 दिसंबर 2025 की 8 तस्वीरों में देखें भारत की राजनीति में कहां क्या हुआ?
Goa Restaurant Fire: रेस्क्यू ऑपरेशन की 10 तस्वीरें देख खड़े हो जाएंगे रोंगटे