गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 (Semicon India 2023) कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। सेमीकॉन्ड इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ अजीत मनोचा ने कहा कि भारत एशिया का दूसरा सेमीकंडक्टर पावर हाउस बन सकता है।
गांधीनगर। गुजरात की राजधानी गांधीनगर में सेमीकॉन इंडिया 2023 (Semicon India 2023) कॉन्क्लेव का आयोजन किया जा रहा है। इसमें सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में काम करने वाली दुनिया भर की कंपनियों के प्रतिनिधी और एक्सपर्ट्स आए हैं। कंपनियां भारत में सेमीकंडक्टर के क्षेत्र में निवेश के लिए फैसले ले रहीं हैं।
फॉक्सकॉन के चेयरमैन यंग लियू ने कहा, "जहां चाह वहां राह, मैं भारत सरकार के संकल्प को महसूस कर सकता हूं। भारत जिस दिशा में आगे बढ़ रहा है उसके लिए मैं बहुत आशावादी हूं। पीएम मोदी ने एक बार कहा था कि आईटी का मतलब इंडिया और ताइवान हैं। प्रधानमंत्री जी, ताइवान आपका सबसे भरोसेमंद साझेदार है और रहेगा।"
गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी बनाएगी माइक्रोन टेक्नोलॉजी
माइक्रोन टेक्नोलॉजी के सीईओ संजय मेहरोत्रा ने कहा, "पीएम नरेंद्र मोदी का विजन भारत को सेमीकंडक्टर का ग्लोबल हब बनाने का है। मैं इसके लिए उन्हें धन्यवाद देता हूं। माइक्रोन गुजरात में सेमीकंडक्टर असेंबली और टेस्ट फैसिलिटी बनाएगा। हमारा अनुमान है कि गुजरात में हमारे प्रोजेक्ट्स से करीब 5000 प्रत्यक्ष नौकरियां और अतिरिक्त 15,000 नौकरियां पैदा होंगी। हमें उम्मीद है कि यह निवेश इस क्षेत्र में अन्य निवेशों को बढ़ावा देने में मदद करेगा।"
एशिया में दूसरा सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनेगा भारत
सेमीकॉन्ड इंडिया के अध्यक्ष और सीईओ अजीत मनोचा ने कहा, "पूरे करियर के दौरान मुझसे पूछा गया है कि क्या भारत ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री का हिस्सा बनने के लिए तैयार है। आज मैं कह सकता हूं कि यात्रा शुरू हो गई है। पहली बार भू-राजनीति, घरेलू नीतियां और निजी क्षेत्र की क्षमता सेमीकंडक्टर उत्पादन में खिलाड़ी बनने के लिए भारत के पक्ष में हैं। वर्तमान सेमीकंडक्टर उद्योग के 1 ट्रिलियन डॉलर तक बढ़ने की संभावना है। भारत को एशिया में दूसरा सेमीकंडक्टर पावर हाउस बनना चाहिए।"
एएमडी के ईवीपी और सीटीओ मार्क पेपरमास्टर ने कहा, "एएमडी भारत में अगले 5 साल में 400 मिलियन डॉलर निवेश करेगी। एएमडी अपनी रिसर्च और डेवलपमेंट की क्षमता बढ़ा रही है। हम बेंगलुरु में अपना सबसे बड़ा डिजाइन सेंटर बनाएंगे।"
यह भी पढ़ें- गुजरात: सेमीकॉन इंडिया 2023 कॉन्क्लेव में आईं कंपनियों से बोले पीएम मोदी- भारत में आपके लिए अवसर ही अवसर
सेमीकंडक्टर उत्पाद समूह के अध्यक्ष प्रभु राजा ने कहा, “भारत ग्लोबल सेमीकंडक्टर इंडस्ट्री में महत्वपूर्ण भूमिका निभाने के लिए तैयार है। हमें पूरी तरह यकीन है कि भारत के चमकने का समय आ गया है। कोई भी कंपनी या देश अकेले इस क्षेत्र की चुनौतियों से पार नहीं पा सकता। इस क्षेत्र में एक-दूसरे से सहयोग और साझेदारी का समय आ गया है। यह नया सहयोगी मॉडल हमें इस क्षेत्र में आगे बढ़ने में सक्षम बना सकता है।”