SHOCKING ऑनर किलिंग: 18 साल की बेटी का सिर काट थाने पहुंचा पिता, रास्तेभर दिखाता रहा विक्ट्री साइन

उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में ऑनर किलिंग (honor killing) का दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी 18 साल की बेटी का सिर धड़कर से अलग कर दिया। फिर उसे हाथ में लटकाकर पैदल थाने पहुंचा। इस बीच वो विक्टरी का साइन दिखाता रहा। आरोपी ने बेटी को प्रेमी के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था।
 

हरदोई, यूपी. हरदोई जिले मंझिला थाना क्षेत्र में पांडेतारा गांव में ऑनर किलिंग (honor killing) का दिल दहलाने वाला केस सामने आया है। यहां एक शख्स ने अपनी 18 साल की बेटी का सिर धड़कर से अलग कर दिया। फिर उसे हाथ में लटकाकर पैदल थाने पहुंचा। इस बीच वो विक्टरी का साइन दिखाता रहा। आरोपी ने बेटी को प्रेमी के संग आपत्तिजनक हालत में पकड़ लिया था। इस दौरान आरोपी के चेहरे पर कोई सिकन नजर नहीं आई। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।

यह है पूरा मामला...
इस घटना की दो तस्वीरें सामने आई हैं। पहली पिता अपनी बेटी के कटे सिर को लटकाकर थाने जाते दिखाई दे रहा है। दूसरी पुलिसवाले आरोपी से सिर लेकर उसी तरीके से ले जाते दिखाई दे रहे हैं। पुलिस ने कटे सिर को किसी कपड़े से ढंकना तक मुनासिब नहीं समझा।
आरोपी सर्वेश ने बताया कि उसने बेटी को गांव के ही आदेश नामक युवक के साथ आपत्तिजनक हालत में देख लिया था। तब से उसे गुस्सा चढ़ा हुआ था। वो दो दिन से बेटी का मारने की फिराक में था। गुरुवार को जब उसकी पत्नी खेत पर गई, तो उसने मौका देखकर बेटी की गर्दन धड़ से अलग कर दी। आरोपी ने बड़ी बेरहमी से बेटी का  गला रेता। इसके बाद कटा सिर लेकर खुद थाने पहुंचा।

Latest Videos

आरोपी के हाथ में कटा सिर देखकर पुलिस के होश उड़ गए। आरोपी से तुरंत कटा सिर लिया गया और उसे पकड़ लिया। इसके बाद पुलिस घटनास्थल पर पहुंची। वहां लड़की का धड़ पड़ा हुआ था।

Share this article
click me!

Latest Videos

43 साल बाद कुवैत पहुंचे भारतीय पीएम, जमकर लगे मोदी-मोदी के नारे
20वां अंतरराष्ट्रीय अवॉर्ड, कुवैत में 'द ऑर्डर ऑफ मुबारक अल कबीर' से सम्मानित हुए पीएम मोदी
जयपुर हादसे में सबसे बड़ा खुलासा: सच हिलाकर रख देगा, पुलिस भी हो गई शॉक्ड
सचिन तेंदुलकर ने बॉलिंग करती लड़की का वीडियो शेयर किया, बताया भविष्य का जहीर खान #shorts
चुनाव से पहले केजरीवाल ने खेला दलित कार्ड, लॉन्च की अंबेडकर स्कॉलरशिप योजना