
गाजियाबाद, यूपी. यहां के मसूरी शताब्दीपुरम इलाके में शनिवार देर शाम हुए डबल मर्डर का पुलिस ने चंद घंटे की पड़ताल के बाद ही खुलासा कर दिया है। बता दें कि हमलावरों ने घर में घुसकर 5 लोगों पर हमला किया था। इनमें 3 बच्चों, उनकी मां और ट्यूशन पढ़ाने आई युवती शामिल है। इसमे मां और टीचर की मौत हो गई थी। मामले की गंभीरता को देखते हुए सीनियर अधिकारी घटनास्थल पर पहुंचे थे। इस मामले में एक महिला और उसके दोस्त को गिरफ्तार किया गया है। आरोपियों ने लूट के इरादे से घर में घुसकर 5 लोगों पर हमला कर दिया था। आरोपियों ने धारदार हथियार और पिस्टल का इस्तेमाल किया था। आरोपी महिला पीड़ित परिवार की परिचित है। पुलिस ने इनके पास से पिस्टल, लूटे गए पैसे और जेवर बरामद किए हैं।
मुठभेड़ में आरोपी को पकड़ा..
पुलिस ने मुख्य आरोपी महिला की पहचान उमा के रूप में की है। उसके दोस्त सोनू को पुलिस ने मुठभेड़ के बाद पकड़ा है। गाजियाबाद एसएसपी कलानिधि नैथानी ने बताया कि आरोपी महिला सोनू के साथ पिस्टल लेकर लूट के इरादे से पहुंची थी। यहां उन्होंने डराने के मकसद से फायर किए। लेकिन जब पिस्टल जाम हो गई, तो उन्होंने घर में रखे सिलबट्टे और चाकू से सभी पर हमला कर दिया था।
रिश्ते में अम्मा लगती थी
आरोपी महिला मृतका की गांव के रिश्ते में सास की पोती लगती है। मृतका के बच्चे आरोपी महिला को अम्मा कहकर बुलाते हैं। महिला लंबे समय से सोनू के साथ मिलकर लूट का प्लान बना रही थी। घटना के समय आरोपी महिला बाहर खड़ी रही, जबकि सोनू अंदर घुस गया। घटना के बाद पुलिस ने आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पांच टीमें गठित की थीं। इस घटना में 33 साल की डॉली और टीचर 17 साल की अंशु की मौत हो गई थी। आरोपी सिहानी गेट गाजियाबाद के रहने वाले हैं। आरोपियों की पहचान घायल बेटी गौरी ने की थी।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.