सीरम इंस्टीट्यूट को सरकार ने 1.10 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया, 200 रु होगी एक डोज की कीमत

Published : Jan 11, 2021, 06:44 PM ISTUpdated : Jan 11, 2021, 06:46 PM IST
सीरम इंस्टीट्यूट को सरकार ने 1.10 करोड़ वैक्सीन का ऑर्डर दिया, 200 रु होगी एक डोज की कीमत

सार

भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए ऑर्डर दे दिया है। सरकार ने 1.10 करोड़ डोज का आर्डर दिया है। इसके मुताबिक, वैक्सीन के एक डोज की कीमत 200 रुपए होगी। इस पर 10 रुपए जीएसटी भी लगेगा। 

नई दिल्ली. भारत सरकार ने सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया को ऑक्सफोर्ड एस्ट्रेजेनेका की वैक्सीन कोवीशील्ड के लिए ऑर्डर दे दिया है। सरकार ने 1.10 करोड़ डोज का आर्डर दिया है। इसके मुताबिक, वैक्सीन के एक डोज की कीमत 200 रुपए होगी। इस पर 10 रुपए जीएसटी भी लगेगा। 

देशभर में 16 जनवरी से वैक्सीनेशन शुरू होना है। इसे देखते हुए वैक्सीन का डिस्पैच मंगलवार सुबह तक शुरू होने की संभावना है। हर हफ्ते कोवीशील्ड की एक करोड़ से ज्यादा डोज की सप्लाई की जा सकती है।

पीएम ने की मुख्यमंत्रियों से बात
इससे पहले पीएम मोदी ने देश के सभी मुख्यमंत्रियों से कोरोना वैक्सीनेशन पर चर्चा की। इस दौरान उन्होंने कहा, हमारी कोशिश सबसे पहले उन लोगों तक कोरोना वैक्सीन पहुंचाने की है जो दिनरात देशवासियों की स्वास्थ्य रक्षा में जुड़े हुए हैं यानी हमारे हेल्थ वर्कर्स चाहे वो सरकारी हो या प्राइवेट। इसके साथ साथ हमारे जो सफाई कर्मचारी हैं, दूसरे फ्रंट लाइन वर्कर्स हैं, सैन्य बल हैं, पुलिस और केंद्रीय बल हैं, होमगार्ड्स हैं, डिजास्टर मैनेजमेंट वोलेंटियर्स समेत सिविल डिफेंस के जवान हैं, कंटेन्मेंट और सर्विलांस से जुड़े कर्मचारियों को पहले चरण में टीका लगाया जाएगा।

उन्होंने कहा, दूसरे चरण में 50 वर्ष से ऊपर के सभी लोगों को और 50 वर्ष से नीचे के उन बीमार लोगों को जिनकों संक्रमण का सबसे ज्यादा खतरा है, उनको टीका लगाया जाएगा।

जानिए कितनी असरदार है कोविशील्ड वैक्सीन 

कोविशील्ड कोरोना वैक्सीन को ऑक्सफोर्ड और एस्ट्राजेनेका ने बनाया है। ब्रिटेन, अर्जेंटीना और स्लावाडोर के बाद भारत चौथा देश है, जिसने कोविशील्ड के इमरजेंसी इस्तेमाल की मंजूरी दी है। कोविशील्ड को भारत की कंपनी सीरम इंस्टीट्यूट ने बनाया है। सीरम का दावा है कि कंपनी पहले ही 5 करोड़ डोज बना चुकी है। वहीं, कंपनी के 5-6 करोड़ वैक्सीन हर महीने बनाने की क्षमता है। 

कितनी असदार है : 70.42%  

कितनी डोज की जरूरत : वैक्सीन की 4-6 हफ्तों में दो फुल डोज कोरोना से निपटने के लिए प्रभावी हैं। इससे एक साल तक इम्यून रह सकता है। वैक्सीन को  2°C से 8°C तक स्टोर किया जा सकता है।  

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

दिल्ली मेट्रो का बड़ा बदलाव: इन 10 स्टेशनों पर मिलेगी बाइक टैक्सी, ऑटो और कैब
निशा वर्मा कौन हैं? पुरुष प्रेग्नेंसी पर उनका जवाब क्यों हो रहा वायरल?