राज्यों के लिए घटी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतें, 400 नहीं अब इतने रु में मिलेगी एक डोज

Published : Apr 28, 2021, 08:52 PM ISTUpdated : Apr 28, 2021, 09:05 PM IST
राज्यों के लिए घटी कोविशील्ड वैक्सीन की कीमतें, 400 नहीं अब इतने रु में मिलेगी एक डोज

सार

सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की तय कीमतों को घटा दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना टीके 'कोविशील्ड' की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रु प्रति खुराक से घटाकर 300 रुपए प्रति खुराक करने का फैसला किया गया है।

पुणे. सीरम इंस्टीट्यूट ने राज्यों के लिए कोविशील्ड वैक्सीन की तय कीमतों को घटा दिया है। सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया के सीईओ अदार पूनावाला ने यह ऐलान किया। उन्होंने बताया कि कोरोना टीके 'कोविशील्ड' की राज्य सरकारों के लिए कीमत 400 रु प्रति खुराक से घटाकर 300 रुपए प्रति खुराक करने का फैसला किया गया है। 

अदार पूनावाला ने ट्वीट किया, सीरम इंस्टीट्यूट ऑफ इंडिया की तरफ से राज्य को दी जाने वाली वैक्सीन की कीमत 400 रुपए से घटाकर 300 रुपये प्रति डोज करता हूं। उन्होंने कहा, यह तत्काल प्रभाव से लागू होगा। इससे राज्य के हजारों करोड़ रुपए बचेंगे। इससे ज्यादा वैक्सीनेशन हो पाएगा और जिंदगियां बचाई जा सकेंगी। 

केंद्र को 150 और राज्य को 400 में दी जा रही थी वैक्सीन
दरअसल, सीरम इंस्टीट्यूट ऑक्सफोर्ड-एस्ट्राजेनेका की वैक्सीन बना रही है। सीरम ने हाल ही में ऐलान किया था कि केंद्र सरकार को 150 रुपए प्रति डोज और राज्य को 400 रुपए प्रति डोज के हिसाब से वैक्सीन दी जाएगी। इसके अलावा निजी अस्पतालों को 600 रुपए प्रति खुराक के हिसाब से दी जाएगी। राज्यों को 400 रुपए में वैक्सीन दिए जाने के फैसले का काफी विरोध हो रहा था। ऐसे में कंपनी ने कीमतों को घटाने का फैसला किया है। 

पूनावाला को मिली Y सिक्योरिटी
उधर, गृह मंत्रालय ने अदार पूनावाला को वाई कैटगरी की सुरक्षा देने का फैसला किया है। यह सुरक्षा उन्हें देशभर में मिलेगी। गृह मंत्रालय के आदेश के मुताबिक, पूनावाला को सीआरपीएफ की ओर से सुरक्षा मुहैया कराई जाएगी। 

1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को लगेगी वैक्सीन
भारत में 1 मई से 18 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जाएगी। इसके लिए रजिस्ट्रेशन शुरू हो गया। अभी 45 साल से ऊपर के लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही थी। भारत में 16 जनवरी को वैक्सीनेशन शुरू हुआ था। अभी तक 14.8 करोड़ लोगों को वैक्सीन की डोज दी जा चुकी है। 

Asianet News का विनम्र अनुरोधः आईए साथ मिलकर कोरोना को हराएं, जिंदगी को जिताएं...जब भी घर से बाहर निकलें माॅस्क जरूर पहनें, हाथों को सैनिटाइज करते रहें, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करें। वैक्सीन लगवाएं। हमसब मिलकर कोरोना के खिलाफ जंग जीतेंगे और कोविड चेन को तोडेंगे। #ANCares #IndiaFightsCorona

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video