बेंगलुरू: 7 मंजिला अवैध बिल्डिंग गिरी, डिप्टी CM बोले- हम नेचर को नहीं रोक सकते

बेंगलुरु में भारी बारिश के कारण एक निर्माणाधीन इमारत गिर गई, जिसमें कई लोग फंस गए। NDRF की टीम रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी है और अब तक कई लोगों को बचाया जा चुका है।

Ganesh Mishra | Published : Oct 23, 2024 4:44 AM IST

बेंगलुरू। कर्नाटक में पिछले कुछ दिनों से जारी भारी बारिश के चलते मंगलवार देर शाम एक अंडर कंस्ट्रक्शन 7 मंजिला बिल्डिंग देखते-देखते ताश के पत्तों की तरह बिखर गई। इसमें दबकर 5 लोगों की मौत हो गई है, जबकि 20 से ज्यादा लोग मलबे में फंस गए। NDRF की टीम ने मलबे में दबे लोगों को निकालने के लिए रातभर रेस्क्यू ऑपरेशन चलाया। अब तक मलबे में दबे 13 लोगों को बचाया जा चुका है।

कर्नाटक के डिप्टी CM शिवकुमार बोले-हम नेचर को नहीं रोक सकते

Latest Videos

वहीं, इमारत गिरने के बाद कर्नाटक के उप मुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा- हम नेचर को नहीं रोक सकते। पिछले दिनों दुबई और दिल्ली में क्या हुआ, आप सबने देखा ही होगा। इसे नहीं रोका जा सकता। हम लोगों को बचाने के लिए जल्द से जल्द एक्शन ले रहे हैं। वहीं, विपक्षी पार्टी जेडीएस और बीजेपी ने निशाना साधते हुए कहा- कांग्रेस ने बेंगलुरू की दुर्दशा कर दी।

कांग्रेस सरकार ने सिलिकॉन वैली को बदनाम किया

भाजपा प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने बेंगलुरू में एक निर्माणाधीन बिल्डिंग के ढहने पर कर्नाटक की कांग्रेस सरकार को आड़े हाथो लेते हुए कहा- बेहद दुर्भाग्यपूर्ण है कि कर्नाटक की भ्रष्ट सरकार को इस बात की जानकारी नहीं थी कि शहर में एक अवैध इमारत बनाई जा रही थी। भ्रष्टाचार में डूबी कांग्रेस पार्टी की कर्नाटक सरकार ने सिलिकॉन वैली को बदनाम किया है। ये दुर्भाग्यपूर्ण है कि सिद्धारमैया, डीके शिवकुमार और खड़गे की कर्नाटक सरकार का एकमात्र फोकस आम आदमी की देखभाल करने पर नहीं बल्कि गरीबों की जमीन लूटने पर है।

ये दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या के समान

बीजेपी प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने आगे कहा- बेंगलुरू ने कभी ऐसा उदासीन कुशासन नहीं देखा, जैसा कि अब देखा जा रहा है। इसमें निर्दोष मारे गए। ये महज एक दुर्घटना नहीं बल्कि हत्या के समान है और इसके लिए राज्य सरकार जिम्मेदार है। कर्नाटक कांग्रेस सरकार को जवाब देना चाहिए कि अगर वह गरीबों के प्रति इतनी सजग है तो यह कैसे संभव है कि शहर के बीचों-बीच एक अवैध निर्माण हुआ, जिसके कारण लोगों की जान चली गई। वहीं, कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी।

कर्नाटक में भी साइक्लोन दाना का असर

बेंगलुरु समेत पूरे कर्नाटक के कई इलाकों में पिछले तीन दिनों से लगातार तेज बारिश हो रही है। नॉर्थ बेंगलुरु के येलहंका और आसपास के कई इलाकों में हालात बाढ़ जैसे बन चुके हैं। लोगों को नाव की मदद से बचाया जा रहा है। माना जा रहा है कि कर्नाटक में भी साइक्लोन दाना का असर दिख रहा है। अंडमान सागर से उठा चक्रवाती तूफान ‘दाना’ बहुत तेजी से बंगाल की खाड़ी की ओर बढ़ रहा है। इस चक्रवात के 25 अक्टूबर को पुरी तट से टकराने की आशंका है।

ये भी देखें: 

महाराष्ट्र-झारखंड: शिंदे गुट ने 45 तो झामुमो ने 35 उम्मीदवारों की लिस्ट जारी की

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE: केरल के वायनाड में प्रियंका गांधी का रोड शो
डिनर टेबल पर पुतिन के बगल में मोदी, पूरी दुनिया ने देखी दोस्ती की यह सबसे खास तस्वीर
Cyclone Dana: 200 से ज्यादा ट्रेन रद्द-स्कूल बंद, बंगाल-ओडिशा में हाई अलर्ट
बच्ची ने बंद कर दी मोहन यादव की बोलती, डर गए CM #Shorts #BinnuRaniji
कब है छठ ? दूर करें डेट के सभी कंफ्यूजन । Chhath Puja 2024