
मुंबई (Mumbai). उत्तर महाराष्ट्र के नासिक में गुरूवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की रैली के बाद अब सबकी नज़रें रविवार को मुंबई में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के होने वाले सार्वजनिक कार्यक्रम पर टिक गई हैं। इस कार्यक्रम में वे शिवसेना के साथ भाजपा के चुनाव-पूर्व समझौते के बारे में बात कर सकते हैं।
भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष शाह, पार्टी की मुंबई इकाई की ओर से आयोजित एक कार्यक्रम में उपनगर गोरेगांव (पूर्व) के एनईएससीओ परिसर में अपनी बात रखेंगे।
चुनावी सीट को लेकर दोनों पार्टी के अलग बयान
महाराष्ट्र के आगामी विधानसभा चुनाव में भाजपा और शिवसेना कितनी सीटों पर चुनाव लड़ेंगे इसे लेकर दोनों पार्टियों के नेता अलग अलग बयान दे रहे हैं।
[यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है]
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.