पुलवामा के शहीदों को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने दी श्रद्धांजलि, 1 मिनट का रखा मौन

Published : Feb 15, 2020, 12:55 AM IST
पुलवामा के शहीदों को शाहीन बाग के प्रदर्शनकारियों ने दी श्रद्धांजलि, 1 मिनट का रखा मौन

सार

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान यहां सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

नई दिल्ली. दिल्ली के शाहीन बाग में संशोधित नागरिकता कानून (सीएए) के विरोध में प्रदर्शन कर रहे लोगों ने पुलवामा के शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की और सैनिकों की याद में एक मिनट का मौन धारण किया।

शाहीन बाग में विरोध प्रदर्शन अब तीसरे महीने में प्रवेश कर चुका है

स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों पर प्रस्तुति दी। इस दौरान यहां सैंकड़ों की संख्या में लोग जमा थे जिन्होंने जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में एक आतंकवादी हमले में शहीद हुए सीआरपीएफ के 40 जवानों को श्रद्धांजलि दी।

प्रदर्शन में अनुराग कश्यप भी पहुंचे

शुक्रवार को यहां प्रदर्शनकारियों के प्रति एकजुटता प्रकट करने के लिए फिल्मनिर्माता अनुराग कश्यप भी आए थे। उन्होंने शाहीन बाग की मशहूर दादियों से मुलाकात की और बिरयानी भी खाया।

कश्यप ने मंच से प्रदर्शनकारियों से अपील की कि वह सत्ता में बैठे लोगों को कोई ऐसा कारण न दें जिससे उन्हें इस जगह से खाली कराया जाए।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

(फाइल फोटो)

PREV

Recommended Stories

PM Modi in Jordan: आतंकवाद के खिलाफ भारत-जॉर्डन का नजरिया एक जैसा- मोदी
दिल्ली: नर्सरी से 5वीं तक की क्लासें ऑनलाइन, हवा की खराब क्वालिटी को देखते हुए बड़ा फैसला