एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा बेंगलुरु से गिरफ्तार, एक दिन पहले गई थी नौकरी

एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में वृद्ध महिला पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को दिल्ली पुलिस ने बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। पकड़े जाने से बचने के लिए वह बार-बार ठिकाना बदल रहा था। 
 

बेंगलुरु। न्यूयॉक से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट (Air India flight) में 70 साल की महिला यात्री पर पेशाब करने वाले शंकर मिश्रा को पुलिस ने शनिवार को बेंगलुरु से गिरफ्तार कर लिया है। शुक्रवार को उसे नौकरी से निकाल दिया गया था। दिल्ली पुलिस की कई टीम शंकर मिश्रा की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही थी। 

आरोपी शंकर मिश्रा गिरफ्तारी से बचने के लिए बार-बार ठिकाना बदल रहा था। दिल्ली पुलिस मुंबई और बेंगलुरु में छापेमारी कर रही थी। इन दोनों शहरों में मिश्रा के कई ठिकाने हैं। वह अक्सर दोनों शहरों की यात्रा करता था। दिल्ली पुलिस ने शंकर मिश्रा के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (LOC) जारी किया था। 

Latest Videos

नशे में धुत्त होकर की थी गंदी हरकत
घटना 26 नवंबर की है। न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही एयर इंडिया की फ्लाइट में शंकर मिश्रा सवार था। वह बिजनेस क्लास में यात्रा कर रहा था। नशे में धुत्त होकर उसने वृद्ध महिला पर पेशाब कर दिया था। मामला प्रकाश में आने पर दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज किया था। शुक्रवार को आरोपी शंकर मिश्रा की ओर से बयान जारी किया गया कि महिला यात्री के कपड़े और बैग साफ करवाए थे। उसे मुआवजा भी दिया गया था। महिला ने उनके खिलाफ नहीं बल्कि एयरलाइन से मुआवजा के लिए शिकायत की थी। इसके बाद आरोपी को उसकी कंपनी ने नौकरी से निकाल दिया था।

यह भी पढ़ें- शंकर मिश्रा इस टॉप अमेरिकी कंपनी में बड़े पद पर था, कई देशों की इकोनॉकी से अधिक है Wells Fargo की संपत्ति

पीड़ित महिला ने इस घटना को लेकर टाटा समूह के चेयरमैन एन चंद्रशेखर को लेटर लिखा था। पीड़िता की शिकायत के आधार पर दिल्ली पुलिस ने आईपीसी और विमान नियमों के तहत मामला दर्ज किया था। आरोपी पर आईपीसी की धारा 294 (सार्वजनिक स्थान पर अश्लील हरकत), 354 (महिला की लज्जा भंग करने के इरादे से उस पर हमला), 509 (महिला की लज्जा भंग करने का इरादा) और 510 (शराबी व्यक्ति द्वारा सार्वजनिक रूप से दुराचार) के तहत केस दर्ज किया गया था। 

यह भी पढ़ें- एयर इंडिया की फ्लाइट में महिला पर पेशाब करने वाले ने कहा- मामला सुलझने के बाद महिला को मिल गया था मुआवजा

Share this article
click me!

Latest Videos

अब क्या करेगा भारत... बांग्लादेश सरकार ने कहा- शेख हसीना को भेजिए वापस, बताई ये वजह
Hanuman Ashtami: कब है हनुमान अष्टमी? 9 छोटे-छोटे मंत्र जो दूर कर देंगे बड़ी परेशानी
क्या है महिला सम्मान योजना? फॉर्म भरवाने खुद पहुंचे केजरीवाल । Delhi Election 2025
राजस्थान में बोरवेल में गिरी 3 साल की मासूम, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी । Kotputli Borewell News । Chetna
Delhi Election 2025 से पहले Kejriwal ने दिया BJP की साजिश का एक और सबूत #Shorts