शरद पवार का पीएम मोदी पर तंज- कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से करोना चला जाएगा

Published : Jul 19, 2020, 07:20 PM IST
शरद पवार का पीएम मोदी पर तंज- कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से करोना चला जाएगा

सार

अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होना है। इसकी तैयारियों को लेकर एनसीपी चीफ शरद पावर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा।

मुंबई. अयोध्या में जल्द ही राम मंदिर निर्माण का भूमिपूजन होना है। इसकी तैयारियों को लेकर एनसीपी चीफ शरद पावर ने नरेंद्र मोदी सरकार पर निशाना साधा। उन्होंने कहा, कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा। इतना ही नहीं पवार ने पीएम मोदी को नसीहत देते हुए कहा, केंद्र सरकार को पहले कोरोना पर ध्यान देना चाहिए।

शरद पवार ने कहा, हमें ये तय करना होगा कि किस बात को महत्व दिया जाए। हमें लगता है कि पहले कोरोना खत्म होना चाहिए। लॉकडाउन की वजह से आर्थिक नुकसान पर केंद्र को पहले ध्यान देना चाहिए। 

कोरोना संकट ज्यादा बड़ा- पवार
एनसीपी चीफ रविवार को मुंबई में एक कार्यक्रम में पहुंचे थे। उन्होंने कहा, हमें लगता है कि कोरोना में जो लोग फंसे हैं, उन्हें कैसा निकाला जाए, इसे हम जरूरी समझते हैं। लेकिन कुछ लोगों को लगता है कि मंदिर बनने से कोरोना खत्म हो जाएगा। शायद इसी के चलते ये कार्यक्रम तय किया होगा, मुझे नहीं पता।  

उन्होंने कहा, कोरोना संकट ज्यादा बड़ा है। इसी वजह से लॉकडाउन हुआ था। लॉकडाउन में छोटे-बड़े उद्योगों की आर्थिक स्थिति खराब हो गई है। हमें इस पर ध्यान देना चाहिए। 

5 अगस्त को पीएम मोदी जाएंगे अयोध्या
अयोध्या में शनिवार को मंदिर निर्माण के लिए ट्रस्ट की बैठक हुई थी। बैठक में राम मंदिर भूमि पूजन के लिए पीएम मोदी को निमंत्रण भेजा गया है। बताया जा रहा है कि पीएम मोदी के दफ्तर की ओर से 5 अगस्त को उनके पहुंचने पर हामी भर दी गई है।

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...