NCP में टूट के बाद शरद पवार की पहली जनसभा, बोले- चुनी हुई सरकार गिरा रही भाजपा, महाराष्ट्र को दिखानी होगी एकता

Published : Jul 03, 2023, 12:07 PM ISTUpdated : Jul 03, 2023, 01:09 PM IST
sharad pawar rally

सार

NCP में टूट के बाद सोमवार को शरद पवार ने रैली कर शक्ति प्रदर्शन किया। उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी। भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है।

मुंबई। NCP में टूट के बाद सोमवार को पार्टी प्रमुख शरद पवार (Sharad Pawar) ने पहली जनसभा की। उन्होंने महाराष्ट्र के सतारा में शक्ति प्रदर्शन किया। हजारों समर्थक शरद पवार की सभा में जुटे थे। इस दौरान उन्होंने कहा कि महाराष्ट्र को अपनी एकता दिखानी होगी।

शरद पवार ने कहा कि भाजपा चुनी हुई सरकारों को गिरा रही है। जहां भी उसकी सरकार नहीं बनती वह तोड़फोड़ करती है। महाराष्ट्र के लोगों को एकता दिखानी होगी। हमें नई शुरुआत करनी है। हम बड़ों का आशीर्वाद लेकर नई शुरुआत करेंगे। हमारी विचारधारा सांप्रदायिकता और जातिवाद के खिलाफ है। जातिवाद की राजनीति महाराष्ट्र में नहीं चलेगी। जाति, धर्म के नाम पर विवाद फैलाया जा रहा है। 

शरद पवार ने कहा कि आज महाराष्ट्र और देश में कुछ समूहों द्वारा जाति और धर्म के नाम पर समाज के बीच दरार पैदा की जा रही है। हम उद्धव ठाकरे के नेतृत्व में महाराष्ट्र की सेवा कर रहे थे, लेकिन कुछ लोगों ने हमारी सरकार गिरा दी। देश के कुछ अन्य हिस्सों में भी ऐसा ही हुआ। जनसभा करने से पहले शरद पवार और वरिष्ठ कांग्रेस नेता पृथ्वीराज चव्हाण ने महाराष्ट्र के कराड में पूर्व सीएम यशवंतराव चव्हाण को पुष्पांजलि अर्पित की।

NCP के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल का दावा हमारे साथ हैं 44 विधायक

दूसरी ओर NCP के महाराष्ट्र अध्यक्ष जयंत पाटिल ने द्वावा किया है कि उनके साथ 44 विधायक हैं। 53 में से 9 विधायकों ने बगावत किया है। जयंत पाटिल ने कहा, “हमने रविवार की रात विधानसभा अध्यक्ष को याचिका भेजी थी। हमने निवेदन किया था कि हमारी बात सुनी जाए। आज सुबह उनका फोन आया था। उन्होंने कहा कि मुझे याचिका मिली है। मैं इसपर विचार कर फैसला करता हूं। हमने उनसे विनती की है कि जल्द से जल्द हमारी बात सुनें। विधानसभा में हमारे 53 विधायक हैं। इनमें से 9 विधायक ने बगावत की है। बाकी सभी हमारे साथ हैं। हमने उन्हें वापस आने का पूरा मौका दिया है, लेकिन जो वापस नहीं आते हैं उनके खिलाफ कार्रवाई होगी। कल जो विधायक शपथ ग्रहण समारोह में शामिल थे उनमें से काफी लोगों ने शरद पवार से संपर्क किया है।”

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

किस BJP नेता ने ममता बनर्जी को बताया 'बूढ़ी चुड़ैल', दे डाली सिर कलम करने की धमकी
BF छिनने से गुस्साई लड़की ने कर डाला बड़ा कांड, EX-लवर की पत्नी को घुट-घुटकर मरने के लिए छोड़ा