जून महीने में प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र जाकर मराठा क्षत्रप शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके मुलाकात के बाद मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता की बात सामने आने लगी थी।
नई दिल्ली। विपक्षी एकजुटता की सबसे पहले पहल करने वाले एनसीपी अध्यक्ष शरद पवार ने मंगलवार को गृृहमंत्री अमित शाह से मुलाकात की है। पवार अभी दो सप्ताह पहले ही प्रधानमंत्री मोदी से मुलाकात किए थे।
पवार-प्रशांत किशोर की मुलाकात ने राष्ट्रीय राजनीति में मचा दी थी हलचल
दरअसल, जून महीने में प्रशांत किशोर ने महाराष्ट्र जाकर मराठा क्षत्रप शरद पवार से मुलाकात की थी। इसके मुलाकात के बाद मोदी सरकार के खिलाफ विपक्ष की एकजुटता की बात सामने आने लगी थी। इसके बाद दोनों की दिल्ली में मुलाकात हुई और फिर विपक्षी दलों के नेता एक साथ बैठे। हालांकि, बीते कुछ दिनों से शरद पवार समान रूप में विपक्ष और सत्ता पक्ष के बड़े नेताओं से मुलाकात कर रहे हैं। जानकार उनके इस कदम से राष्ट्रपति पद के लिए उनकी दावेदारी से जोड़कर देख रहे हैं।
यह भी पढ़ें:
शरद बोलेः कोआपरेटिव सोसाइटी बनाना संवैधानिक अधिकार, पीएम मोदी से की मुलाकात, चिट्ठी भी सामने आई