कश्मीर पर तनाव के बीच शरद पवार ने की पाकिस्तान की तारीफ, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

Published : Sep 15, 2019, 10:59 AM IST
कश्मीर पर तनाव के बीच शरद पवार ने की पाकिस्तान की तारीफ, मोदी सरकार पर लगाए गंभीर आरोप

सार

 पुलवामा हमले और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पाकिस्तान की तारीफ की है।

मुंबई. पुलवामा हमले और जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने के बाद से भारत पाकिस्तान के बीच तनाव है। इसी बीच महाराष्ट्र के पूर्व मुख्यमंत्री और राकांपा प्रमुख शरद पवार ने पाकिस्तान की तारीफ की है। उन्होंने कहा, ''मैं पाकिस्तान गया हूं, वहां मेरा स्वागत हुआ। पाकिस्तानी मानते हैं, कि वे अपने रिश्तेदारों से मिलने भारत नहीं जा सकते, इसलिए वे भारतीयों से अपने रिश्तेदारों की तरह व्यवहार करते हैं।''

शरद पवार ने शनिवार को मुंबई में ये बयान दिया। उन्होंने कहा कि लोग कह रहे हैं कि पाकिस्तानियों के साथ अत्याचार हो रहा है, वे खुश नहीं हैं, लेकिन यह गलत है। ऐसे बयान सिर्फ राजनीतिक फायदे के लिए दिए जा रहे हैं। ये बयान पाकिस्तान की स्थिति को जाने बिना दिए जा रहे हैं। सत्तारीपार्टी राजनीतिक फायदे के लिए गलत जानकारी फैला रहे हैं। 

PREV

Recommended Stories

वंदे मातरम् की आवाज से क्यों डर गई कांग्रेस? संसद में PM मोदी ने खोला इतिहास का काला चिट्ठा
वंदे मातरम: हिंदी या बंगाली में नहीं इस भाषा में लिखा गया था राष्ट्रीय गीत, कम लोग जानते हैं सच