लाल किले से प्रधानमंत्री की स्पीच में शामिल करने PMO ने मांगे लोगों से सुझाव और विचार; जानिए पूरी प्रक्रिया

Published : Jul 30, 2021, 11:05 AM ISTUpdated : Jul 30, 2021, 11:08 AM IST
लाल किले से प्रधानमंत्री की स्पीच में शामिल करने PMO ने मांगे लोगों से सुझाव और विचार; जानिए पूरी प्रक्रिया

सार

स्वतंत्रता दिवस पर लाल किले की प्राचीर से मोदी के जरिये गूंजेंगे आपके विचार। PMO ने देश की जनता से सुझाव और विचार मांगे हैं; जो भारत के सर्वांगीण विकास में आएं काम। अंतिम तारीख-14 अगस्त, रात 11.45 बजे तक है।

नई दिल्ली. भारत अपनी आजादी की 75वीं सालगिरह मना रहा है। इस बार लाल किले से प्रधानमंत्री के भाषणों में एक नई बात होने जा रही है। प्रधानमंत्री के भाषण में इस बार देश की जनता के सुझाव और विचार भी शामिल किए जाएंगे। इसके लिए PMO ने 14 अगस्त, रात 11.45 बजे तक लोगों से सुझाव और विचार आमंत्रित किए हैं।

https://t.co/UCjTFU30XV

ऐसे दे सकते हैं सुझाव विचार
इसके लिए आपको www.mygov.in की वेबसाइट पर जाना होगा। इसमें आपको नीचे दिख रहा बॉक्स नजर आएगा।


इसमें Login to Participate पर क्लिक करके पर यह बॉक्स खुलेगा। इसके जरिये आप लॉगइन करके अपने विचार या सुझाव दे सकते हैं।

 

 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

कंधे पर कुदाल-माथे पर गमछा..चेहरे पर मुस्कान, मनरेगा बचाओ में राहुल-खड़गे का देसी लुक
22 जनवरी की 5 बड़ी खबरें: जम्मू में पलटी सेना की गाड़ी, सोना-चांदी सस्ते