लोकसभा चुनाव 2024 में कुछ ही महीने का वक्त बचा है। ऐसे में सत्तारूढ़ भारतीय जनता पार्टी चुनावी तैयारियों में पूरी तरह से जुट चुकी है। गुरूवार को पार्टी ने चुनावी अभियान की थीम भी लांच कर दी है।
Lok Sabha Election 2024. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आम जनता से अपील की है और कहा कि आने वाले लोकसभा चुनाव 2024 के लिए बीजेपी के मेनिफेस्टो में क्या बातें होनी चाहिए, इस पर अपनी राय दे सकते हैं। पीएम मोदी ने कहा कि देश की राजनैतिक प्रक्रिया मजबूत करने के लिए आम जनता की भागीदारी सुनिश्चित होनी जरूरी है। इससे सरकार और जनता के बीच का रिश्ता मजबूत होता है। इसलिए बीजेपी ने अपने मेनिफेस्टो के लिए आम जनता से राय मांगी है।
नमो ऐप पर दे सकते हैं सुझाव
यदि आप देश की राजनीति में सक्रिया भूमिका निभाना चाहते हैं और अपनी बातों को बीजेपी मेनीफेस्टो में शामिल कराना चाहते हैं तो यह मौका आपके लिए है। इसके लिए नमो ऐप पर जाकर अपने विचार दे सकते हैं। या फिर www.narendramodi.in पर भी अपने सुझाव सबमिट कर सकते हैं। वेबसाइट पर सुझाव देने के लिए लॉग इन करना होगा या फिर सामान्य प्रक्रिया के तहत रजिस्ट्रेशन करके विचार पोस्ट कर सकते हैं।
पीएम मोदी ने क्या अपील की
प्रधानमंत्री मोदी ने वीडियो मैसेज के जरिए कहा कि बीजेपी के संकल्प पत्र में क्या होना चाहिए, युवाओं के लिए क्या होना चाहिए, यह आप तय कीजिए। मैं तो चाहता हूं कि वोट डालने से पहले आप आइए और अपने सुझाव दीजिए। पीएम मोदी ने कहा कि मैं चाहता हूं कि बीजेपी के संकल्प पत्र में ज्यादा से ज्यादा युवाओं की भागीदारी हो। भारत के युवा ही बीजेपी के संकल्प पत्र को गाइड करेंगे। जो सुझाव अच्छे होंगे, पूरे करने योग्य होंगे, उन युवाओं से मिलकर विस्तार से भी बात करूंगा।
बीजेपी ने लोकसभा चुनाव 2024 के लिए कैंपेन थीम लांच कर दी है। पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने 'सपने नहीं हकीकत बुनते हैं, तभी तो सब मोदी को चुनते हैं' थीम लांच की। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में यह थीम लांच की गई है। आम जनता को पसंद करने वाली धुन पर यह गीत तैयार किया गया है। इसकी खासियत यह है कि देश में मोदी की गारंटी को प्रचारित किया जाएगा जो कि पहले से ही काफी पसंद किया जा रहा है।
यह भी पढ़ें