पश्चिम बंगाल हत्याकांड पर प्रणब मुखर्जी की बेटी ने कहा, स्तब्ध हूं, ऐसी बर्बरता अस्वीकार्य

पूर्व राष्‍ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बंगाल में हुई गर्भवती महिला की हत्या को बर्बरता करार दिया है। उन्होंने ट्विट किया, "बंगाल में एक गर्भवती महिला और एक बच्चे सहित पूरे परिवार की भीषण हत्या से स्तब्ध हूं। 

नई दिल्ली. पूर्व राष्‍ट्रपति और भारत रत्न प्रणब मुखर्जी की बेटी और कांग्रेस प्रवक्ता शर्मिष्ठा मुखर्जी ने बंगाल में हुई गर्भवती महिला की हत्या को बर्बरता करार दिया है। उन्होंने ट्विट किया, "बंगाल में एक गर्भवती महिला और एक बच्चे सहित पूरे परिवार की भीषण हत्या से स्तब्ध हूं। यदि इस मामले में कोई राजनीतिक लिंक है तो पुलिस को उसकी जांच करनी चाहिए। एक सभ्य लोकतांत्रिक देश में ऐसी बर्बर हरकतें पूरी तरह से अस्वीकार्य हैं।"

दशहरा के दिन पूरे परिवार की हत्या हुई थी
पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद हुई इस घटना को हमलवरों ने मंगलवार को अंजाम दिया है। जब मृतक प्रकाश विजयदशमी के दिन दुर्गा पंडाल में नहीं दिखे। तब उनके पड़ोसी उन्हें देखने के लिए घर पहुंचे। वहां देखा तो एक कमरे में चारों तरफ खून बिखरा था और तीन लाशें पड़ी हुईं थीं। मृतक में प्रकाश बंधू के अलावा उनकी पत्नी और एक 8 साल का मासूम बच्चे का शव भी था। 

Latest Videos

महिला के गर्भ में था 8 महीने का मासूम
हमलावरों ने गर्भवती महिला के पेट में पल रहे 8 महीने के बच्चे पर भी दया नहीं दिखाई। प्रकाश राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के सदस्य के अलावा वह एक प्राइमरी स्कूल में टीचर भी थे। आसपास के लोगों ने बताया कि उनकी किसी से कोई दुश्मनी नहीं थी, उनके हंसते-खेलते परिवार को किसने उजाड़ दिया। स्थानीय लोगों ने बताया कि पाल परिवार जियानगंज में करीब छह साल पहले रहने के लिए आए थे। 

सीबीआई जांच की मांग
स्थानीय लोगों ने पुलिस को सूचित किया, जिसके बाद खून से लथपथ शव बरामद किए गए। हालांकि पुलिस ने मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। लेकिन लोगों ने इस हत्यकांड की सीबीआई जांच की मांग की है। उनका कहना है कि इस मडर्र में किसी करीबी का हाथ होने का शक है।

Share this article
click me!

Latest Videos

अब एयरपोर्ट पर लें सस्ती चाय और कॉफी का मजा, राघव चड्ढा ने संसद में उठाया था मुद्दा
Christmas Tradition: लाल कपड़े ही क्यों पहनते हैं सांता क्लॉज? । Santa Claus । 25 December
बांग्लादेश ने भारत पर लगाया सबसे गंभीर आरोप, मोहम्मद यूनुस सरकार ने पार की सभी हदें । Bangladesh
Mahakumbh 2025: महाकुंभ में तैयार हो रही डोम सिटी की पहली झलक आई सामने #Shorts
कौन है 12 साल की सुशीला, सचिन तेंदुलकर ने बताया भविष्य का जहीर खान, मंत्री भी कर रहे सलाम