शशि थरूर ने साधा सुषमा स्वराज के पति पर निशाना, पूछा, क्या धर्म से बाहर शादी करना एंटी नेशनल है?

Published : Jan 24, 2020, 05:22 PM ISTUpdated : Jan 24, 2020, 05:41 PM IST
शशि थरूर ने साधा सुषमा स्वराज के पति पर निशाना, पूछा, क्या धर्म से बाहर शादी करना एंटी नेशनल है?

सार

नसीरुद्दीन शाह द्वारा अनुपम खेर को जोकर कहने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब इस ट्विटर वार में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूंद गए हैं। थरूर ने भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल पर निशाना साधा है। 

नई दिल्ली. नसीरुद्दीन शाह द्वारा अनुपम खेर को जोकर कहने को लेकर विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। अब इस ट्विटर वार में कांग्रेस नेता शशि थरूर भी कूंद गए हैं। थरूर ने भाजपा की दिवंगत नेता सुषमा स्वराज के पति और मिजोरम के पूर्व राज्यपाल स्वराज कौशल पर निशाना साधा है। 

थरूर ने ट्वीट किया, गवर्नर साहब, क्या धर्म से बाहर शादी करना एंटी नेशनल है, या अनुपम खेर की आलोचना करना। आप अपने दोस्त का बचाव कर सकते हैं, लेकिन इस आधार पर नहीं जो आपने कही हैं। 

क्या है मामला?
दरअसल, एक इंटरव्यू में अनुपम खेर को 'क्‍लाउन' (जोकर) कहते हुए उन्हें सीरियस न लेने की बात कही थी। उन्होंने कहा था, जिन लोगों ने अनुपम खेर के साथ काम किया वे इस बात की पुष्टि कर सकते हैं। वहीं, इसपर अनुपम खेर ने भी वीडियो जारी कर जवाब दिया था।

 मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की- खेर
अनुपम खेर ने कहा था, जनाब नसीरुद्दीन साब! आपने मेरी तारीफ में कुछ बातें कहीं कि मैं क्लाउन (जोकर) हूं। इस तारीफ के लिए शुक्रिया। पर मैं आपको और आपकी बातों को बिल्कुल भी गंभीरता से नहीं लेता।

अनुपम खेर ने आगे कहा, हालांकि मैंने कभी भी आपकी बुराई नहीं की। आपको भला-बुरा नहीं कहा। पर अब जरूर कहना चाहूंगा कि आपने अपनी पूरी जिंदगी, इतनी कामयाबी मिलने के बावजूद फ्रस्ट्रेशन (कुंठा) में गुजारी है।

क्या कहा स्वराज कौशल ने? 
नसीरुद्दीन शाह के इस बयान पर स्वराज कौशल ने कहा, शाह आप अहसान फरामोश हैं। इस देश ने ही आपको प्रसिद्धी, पैसा दिया। लेकिन इसके बावजूद आप भ्रांति से घिरे हुए हैं। आपने दूसरे धर्म में शांति की, किसी ने आपसे एक भी शब्द नहीं कहा। आपके भाई सेना में लेफ्टिनेंट जनरल बने। आपको एक समान अवसर नहीं मिला क्या? उन्होंने कहा था कि मैं करीब 47 सालों से अनुपम खेर को जानता हूं वे ईमानदार और खुद की पहचान बनाने व्यक्ति हैं। 

 

PREV

Recommended Stories

IndiGo Crisis: 9वें दिन चेयरमैन ने तोड़ी चुप्पी, कहा- 'ये हमारी चूक, माफ कर दीजिए'
SIR Deadline: यूपी-बंगाल समेत कई राज्यों में बढ़ सकती है डेडलाइन, आज बड़ा फैसला