बांग्लादेश में पीएम मोदी के भाषण पर शशि थरूर को आखिर क्यूं मांगनी पड़ गई माफी

बांग्लादेश की यात्रा के दौरान राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यह कहा कि उन्होंने भी अपने साथियों के साथ बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था और जेल गए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस पर टिप्पणी की थी। इसके लिए उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी।
 

Asianet News Hindi | Published : Mar 27, 2021 10:30 AM IST / Updated: Mar 27 2021, 05:17 PM IST

नेशनल डेस्क। बांग्लादेश की यात्रा के दौरान राजधानी ढाका में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने यह कहा कि उन्होंने भी अपने साथियों के साथ बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह किया था और जेल गए थे। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने इस पर टिप्पणी की थी। इसके लिए उन्हें बाद में माफी मांगनी पड़ी। बता दें कि प्रधानमंत्री मोदी के बांग्लादेश की स्वतंत्रता के संघर्ष में समर्थन की बात पर शशि थरूर ने कहा था कि हमारे प्रधानमंत्री बांग्लादेश को फर्जी खबर का स्वाद चखा रहे हैं। शशि थरूर ने ट्वीट कर पीएम मोदी की बातों को गलत बताया था। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बांग्लादेश के स्वतंत्रता दिवस की स्वर्ण जयंती और बंग बंधु शेख मुजीबुर्रहमान की जन्म शताब्दी के मौके पर आयोजित समारोह में बांग्लादेश की आजादी के लिए सत्याग्रह करने की बात कही थी। 

शशि थरूर ने विरोध में किया ट्वीट
प्रधानमंत्री मोदी के भाषण के इस अंश पर शशि थरूर ने विरोध जताया। उन्होंने इसे लेकर एक ट्वीट किया। उनका कहना था कि सभी जानते हैं कि बांग्लादेश को किसने आजाद कराया है, लेकिन पीएम मोदी ने अपने भाषण में इसका जिक्र नहीं किया। दरअसल, शशि थरूर को लगा था कि पीएम मोदी ने बांग्लादेश की आजादी में पूर्व प्रधानमंत्री के योगदान का जिक्र नहीं किया। 

बाद में मांगी माफी
हालांकि, जब शशि थरूर को पता चला कि पीएम मोदी ने अपने भाषण में इंदिरा गांधी का जिक्र किया था, तो उन्होंने तुरंत माफी मांग ली। उन्होंने ट्वीट किया - "सॉरी, जब मैं गलत होता हूं, तो इसे स्वीकार करने में मुझे बुरा नहीं लगता है।" बता दें कि पीएम मोदी के भाषण पर थरूर की टिप्पणी के बाद कांग्रेस और बीजेपी में बहस छिड़ गई थी। 

Latest Videos

अटल बिहारी वाजपेयी को किया गया था सम्मानित
बता दें कि भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के बांग्लादेश मुक्ति संग्राम में सक्रिय भूमिका निभाने और उसका समर्थन करने के लिए उन्हें सम्मानित किया गया था और सम्मान पत्र दिया गया था। जनसंघ के कई नेता उस दौरान बांग्लादेश मुक्ति अभियान में सक्रिय थे।

दो दिन की बांग्लादेश यात्रा पर हैं मोदी
प्रधानमंत्री मोदी बांग्लादेश की दो दिन की यात्रा पर हैं। यात्रा के दूसरे दिन पीएम मोदी ओराकांडी स्थित मतुआ मंदिर में पहुंचे और वहां पूजा-अर्चना की। ओराकांडी मतुआ समुदाय का मूल स्थान है और इस समुदाय के लोग बड़ी संख्या में पश्चिम बंगाल में रहते हैं। 

Share this article
click me!

Latest Videos

20 Oct. 2024 को Karwa Chauth, जानें कब निकलेगा चांद? ये है शुभ मुहूर्त
घर लाया गया Baba Siddique का पार्थिव शरीर, अंतिम दर्शन के लिए लगा लोगों का तांता
Bahraich: हाथ में पिस्टल लेकर STF चीफ Amitabh Yash ने दंगाइयों को दौड़ाया
Baba Siddqui की मौत की खबर सुन बॉलीवुड शॉक्ड, कौन-कौन पहुंचा अस्पताल
Baba Siddique Death : Salman Khan से करीबी तो नहीं सिद्दीकी की मौत की वजह? | Lawrence Bishnoi