फोन विवाद पर सुवेंदु ने ममता को बताया दिवालिया, कहा- 'मेरे कार्यकर्ता को क्यों फोन कर रही हैं?'

Published : Mar 27, 2021, 03:56 PM ISTUpdated : Mar 27, 2021, 06:12 PM IST
फोन विवाद पर सुवेंदु ने ममता को बताया दिवालिया, कहा- 'मेरे कार्यकर्ता को क्यों फोन कर रही हैं?'

सार

पश्चिम बंगाल में आज यानी की 27 मार्च को पहल चरण का मतदान हो रहा है। लोगों में भी वोटिंग का जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। नंदीग्राम की सीट बीजेपी और टीएमसी दोनों के लिए ही अहम है। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रलय पाल ने शनिवार को एक सनसनीखेज दावा किया है।

कोलकाता. पश्चिम बंगाल में आज यानी की 27 मार्च को पहल चरण का मतदान हो रहा है। लोगों में भी वोटिंग का जबरदस्त उत्साह देखने के लिए मिल रहा है। नंदीग्राम की सीट बीजेपी और टीएमसी दोनों के लिए ही अहम है। ऐसे में अब भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रलय पाल ने शनिवार को एक सनसनीखेज दावा किया है कि टीएमसी सुप्रीमो ममता बनर्जी ने उन्हें खुद फोन किया और तृणमूल को जीत दिलाने में मदद करने को कहा था, जहां से उनकी पूर्व सुवेंदु अधिकारी मैदान में हैं। ऐसे में अब इस फोन विवाद पर सुवेंदु अधिकारी का भी रिएक्शन सामने आया है। उन्होंने ममता बनर्जी को दिवालिया बताया है। 

क्या बोले सुवेंदु अधिकारी? 

सुवेंदु अधिकारी फोन विवाद पर ममता पर निशाना साधते हुए कहा कि 'ममता अब दिवालिया, मेरे कार्यकर्ताओं को क्यों फोन कर रही हैं।'

बीजेपी की तरफ से जारी किया गया प्रलय पाल का वीडियो 

बीजेपी की तरफ से जारी एक वीडियो में प्रलय पाल का दावा है कि शनिवार सुबह ममता बनर्जी ने उन्हें फोन किया था और नंदीग्राम में टीएमसी के लिए मदद मांगी थी। वहीं, टीएमसी का कहना है कि ऑडियो में सुनाई दे रही आवाज वैरिफाइड नहीं है। क्लिप वैरिफाइड नहीं है। इस वीडियो को बीजेपी ने जारी किया है। हमारे और हमारी न्यूज वेबासाइड की ओर से इस वीडियो की प्रमाणिकता की पुष्टि नहीं की जाती है।

 

प्रलय पाल ने क्या कहा?

प्रलय पाल ने कहा, 'वह चाहती थीं कि वो उनके लिए काम करें और टीएमसी में वापस आ जाएं, लेकिन उन्होंने कहा कि वो लंबे समय से शुभेंदु अधकारी और अधिकारी परिवार के साथ जुड़ा हुए हैं। वो अब भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा हैं।' प्रलय ने आगे कहा, 'लेफ्ट की सत्ता के दौरान जब माकपा का शासन था, अत्याचार से बचाने के लिए उस दौरान अधिकारी परिवार ही था, जो नंदीग्राम की जनता के साथ खड़ा था। प्रलय कभी अधिकारी परिवार के खिलाफ नहीं गए और कभी वो इसकी हिम्मत भी नहीं करेंगे।'

प्रलय पाल ने कहा कि उन्होंने ममता बनर्जी से कहा कि 'नंदीग्राम के स्थानीय लोगों को टीएमसी ने कभी उनका हक नहीं दिया है और वह बीजेपी की सेवा करते रहेंगे। प्रलय पाल ने आगे कहा कि वह सुनिश्चित करेंगे कि नंदिग्राम सीट पर शुभेंदु अधिकारी जीतेंगे।'

बीजेपी नेता ने किया ट्वीट

वहीं, बीजेपी नेता अमित मालवीय ने ट्वीट करते हुए कहा, 'ममता बनर्जी ने नंदीग्राम में बीजेपी के जिला उपाध्यक्ष प्रलय पाल को फोन किया और मदद की गुहार लगाई! प्रलय ने उन्हें बताया कि उन्हें टीएमसी में अपमानित किया गया था और वह अपने परिवार के साथ बीजेपी को धोखा नहीं दे सकते। निश्चित रूप से ममता और टीएमसी नंदीग्राम और बंगाल को हारने जा रही है।'

टीएमसी प्रमुख और बंगाल की सीएम ममता बनर्जी पूर्वी मेदिनीपुर जिले की हाई-प्रोफाइल नंदीग्राम सीट से विधानसभा चुनाव लड़ रही हैं और शुभेंदु अधिकारी के खिलाफ चुनाव मैदान में हैं।

PREV

Recommended Stories

सिडनी आतंकी हमला: कौन है साजिद अकरम जिसके पास मिला भारतीय पासपोर्ट, किस शहर से ताल्लुक?
दिल्ली: बिना PUC नहीं मिलेगा पेट्रोल-डीजल, गंभीर AQI से निपटने सरकार का बड़ा फैसला