कांग्रेस के साथ जाने पर शिवसेना के एक कार्यकर्ता ने दिया इस्तीफा, कहा, जो मेरे राम का नहीं...

महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकारि बना रही हैं, लेकिन शिवसेना का कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाना उसके एक कार्यकर्ता को रास नहीं आया। उसने मंगलवार की रात पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

Asianet News Hindi | Published : Nov 27, 2019 6:48 AM IST / Updated: Nov 27 2019, 12:27 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में एनसीपी नेता अजित पवार के इस्तीफा देने के कुछ देर बाद देवेंद्र फडणवीस ने भी सीएम पद से इस्तीफा दे दिया। शिवसेना, कांग्रेस और एनसीपी मिलकर महाराष्ट्र में सरकारि बना रही हैं, लेकिन शिवसेना का कांग्रेस और एनसीपी से हाथ मिलाना उसके एक कार्यकर्ता को रास नहीं आया। उसने मंगलवार की रात पार्टी से इस्तीफा दे दिया।

कार्यकर्ता ने ट्वीट पर दी जानकारी
रमेश सोलंकी नाम के कार्यकर्ता ने ट्विटर पर इस्तीफे की घोषणा की। उनसे लिखा कि वह शिवसेना के बीवीएस/युवा सेना के पद से इस्तीफा दे रहा है। उन्होंने कहा कि उनकी अंतरात्मा और विचारधारा कांग्रेस के साथ काम करने की अनुमति नहीं देती है।

Latest Videos

"जो मेरे राम का नहीं, वो मेरे किसी काम का नहीं"
शिवसेना के कार्यकर्ता ने एक दूसरे ट्वीट पर लिखा, "पिछले कुछ दिनों से मेरा पक्ष जानना चाहते थे, अब मुझे अपनी बात साफ तरीके से कहने दो। जो मेरे श्री राम का नहीं है, वो मेरे किसी काम का नहीं है। एक बार फिर प्यार और सम्मान के लिए आदित्य भाई को धन्यवाद। आपके साथ काम करने में मजा आया।

Share this article
click me!

Latest Videos

एक थी महालक्ष्मी! फ्रिज से शुरू हुई कहानी पेड़ पर जाकर हुई खत्म, कागज के पर्चे में मिला 'कबूलनामा'
शर्म नहीं आती, बाहर आओ...जबरदस्त एक्शन में IAS टीना डाबी-वीडियो वायरल
देश के लिए मर-मिटने वालों का सम्मान नहीं कर सकती कांग्रेस # shorts
तीसरा महापावर बना भारत, चौड़ा हो गया 140 करोड़ भारतीयों का सीना!
दिल का दौरा पड़ते ही करें 6 काम, बच जाएगी पेशेंट की जान #Shorts