
मुंबई। शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) की बेटी पूर्वाशी की शादी आज मुंबई में हो रही है। रविवार को संगीत समारोह मुंबई के एक 5 स्टार होटल में आयोजित की गई। इसमें NCP चीफ शरद पवार परिवार समेत शामिल हुए। इस दौरान संजय राउत ने एनसीपी की सांसद सुप्रिया सुले (Supriya Sule) संग खूब डांस किया।
दोनों नेताओं के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। इसमें दोनों 'लैंबॉर्गिनी चलाई जाने ओ' गाने पर डांस कर रहे हैं और वहां मौजूद लोग तालियां बजा रहे हैं। वीडियो में झूम रहे राउत के चेहरे पर बेटी की शादी की खुशी साफ देखी जा सकती है। वीडियो में राउत की पत्नी वर्षा भी दिख रहीं हैं।
मल्हार से हो रही पूर्वाशी की शादी
अपने तीखे बयानों के चलते चर्चा में रहने वाले राउत की छवि एक गंभीर नेता है। ऐसे में उनका ये वीडियो देखकर कई लोग हैरान हैं। संजय राउत की बेटी पूर्वाशी की शादी ठाणे जिला कलेक्टर राजेश नार्वेकर के बेटे मल्हार से हो रही है। शादी में NCP चीफ शरद पवार का परिवार, मनसे प्रमुख राज ठाकरे और उनका परिवार, महाराष्ट्र के लगभग सभी मंत्री और उनका परिवार शामिल हो रहे हैं। इस शादी को राजशाही थीम दिया गया है। वर और वधु पक्ष के लोग पेशवाओं की ड्रेस में समारोह में शामिल हो रहे हैं।
ये भी पढ़ें
Twitter: पराग अग्रवाल होंगे नए CEO, को-फाउंडर जैक डोर्सी ने छोड़ा पद
Rajya Sabha के 12 सांसदों का निलंबन हो सकता है वापस, सभापति एम.वेंकैया नायडु से मिलेंगे निलंबित MP
HAL विकसित कर रहा सिस्टम, दुश्मन की सीमा में 200 किलोमीटर तक की सारी जानकारियां एक झटके में मिलेगी
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.