अब कांग्रेस के लिए छलका शिवसेना का प्रेम; राउत ने कहा- पार्टी राज्य की दुश्मन नहीं

महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भले ही सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया हो, लेकिन अभी राज्य में गतिरोध खत्म नहीं हुआ है। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 10, 2019 5:59 AM IST / Updated: Nov 10 2019, 11:33 AM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी ने भले ही सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते भाजपा को सरकार बनाने का न्योता दिया हो, लेकिन अभी राज्य में गतिरोध खत्म नहीं हुआ है। इसी बीच शिवसेना ने एक बार फिर सरकार बनाने की बात कही है। शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि अगर कोई सरकार बनाने को तैयार नहीं है तो शिवसेना ये जिम्मेदारी उठा सकती है।

शिवसेना कांग्रेस के प्रति भी नरम दिखी। राउत ने कहा कि कांग्रेस राज्य की दुश्मन नहीं है। सभी पार्टियों के कुछ मुद्दों पर मतभेद होते हैं। 

Latest Videos

एनसीपी ने शिवसेना को समर्थन देने के संकेत दिए
उधर, शरद पवार की पार्टी एनसीपी ने भी शिवेसना को समर्थन देने का संकेत दिया है। एनसीपी नेता नवाब मलिक ने कहा कि अगर शिवसेना भाजपा के खिलाफ सदन में वोट करेगी तो उसे समर्थन देने के बारे में सोच सकते हैं। 

कांग्रेस भी बाहर से दे सकती है समर्थन
मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि सभी विपक्षी पार्टियां भाजपा के खिलाफ लामबंद हो सकती हैं। इसी के मद्देनजर एनसीपी शिवसेना को समर्थन दे सकती है। वहीं, कांग्रेस गठबंधन में बाहर से अपनी भूमिका निभा सकती है। हालांकि, शरद पवार लगातार ये कहते आए हैं कि शिवसेना और भाजपा को मिलकर सरकार बनानी चाहिए। जनता ने एनसीपी को विपक्ष में बैठने का जनादेश दिया है।

Share this article
click me!

Latest Videos

सिर्फ 2 किताबें और... 12वीं पास लड़के ने छाप डाले 22000 Cr. । Dinesh Thakkar
सुल्तानपुर डकैती के गुनहगारों का हिसाब कर रही STF, अब तक 11 के खिलाफ हुआ एक्शन
इस्तीफा देने के बाद कहां रहेंगे केजरीवाल, नहीं है घऱ #Shorts
राहुल ने बताई विपक्ष की पावर कहा- पहले जैसे नहीं रहे मोदी #Shorts
CM Atishi के पहले ही आदेश पर एलजी ने दिया झटका, आखिर क्यों वापस लौटाई फाइल