महाराष्ट्र में बड़ी हलचल, राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता राउत

Published : Nov 04, 2019, 12:19 PM IST
महाराष्ट्र में बड़ी हलचल, राज्यपाल से मिलेंगे शिवसेना नेता राउत

सार

महाराष्ट्र में जारी गतिरोध के बीच संजय राउत सोमवार की शाम राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से मुलाकात करेंगे। जबकि एक दिन पहले ही राउत ने सरकार बनाने का दावा किया था। 

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर जारी गतिरोध के बीच शिवसेना नेता संजय राउत ने कहा कि सोमवार की शाम प्रदेश के राज्यपाल भगत सिंह कोश्यारी से होने वाली उनकी मुलाकात “शिष्टाचार भेंट” होगी जिसका कोई राजनीतिक उद्देश्य नहीं हैं। राउत ने कहा कि राज्यपाल प्रदेश के अभिभावक की तरह होते हैं और इसलिये वह विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिये उनसे मिलेंगे।

विभिन्न मुद्दों पर होगी बातचीत

उन्होंने यहां संवाददाताओं से कहा, “यह एक शिष्टाचार भेंट होगी, राजनीतिक नहीं। मैं राज्यपाल से विभिन्न मुद्दों पर बातचीत करने जा रहा हूं। हम उन्हें अपने नजरिये के बारे में भी बताएंगे। यह बैठक ऐसे समय हो रही है जब एक दिन पहले ही राज्यसभा सदस्य राउत ने दावा किया था कि जल्द ही “170 विधायकों” के समर्थन से उनकी पार्टी का मुख्यमंत्री होगा।

सीएम का दावा, बनेगी सरकार 

प्रदेश में सरकार गठन को लेकर गतिरोध अभी बना हुआ है। इस बीच राउत ने रविवार को कहा कि भाजपा के साथ बातचीत सिर्फ मुख्यमंत्री पद के मुद्दे पर होगी। मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने अकोला में रविवार को संवाददाताओं को बताया कि नयी सरकार का गठन जल्द होगा।

किया है संदेश का खुलासा

गतिरोध के बीच, शिवसेना राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी से भी संपर्क साधती दिख रही है क्योंकि राकांपा के वरिष्ठ नेता और पूर्व उप मुख्यमंत्री अजीत पवार ने रविवार को पत्रकारों के सामने राउत द्वारा उन्हें भेजे गए एक संदेश का खुलासा किया। संदेश में लिखा था: “नमस्कार, मैं संजय राउत। जय महाराष्ट्र।” इस पर प्रतिक्रिया देते हुए पवार ने कहा, “इसका मतलब मुझे उन्हें फोन करना चाहिए। मैं फोन कर, जांच करूंगा।”

बीजेपी को मिली है 105 सीटें  

288 सदस्यीय महाराष्ट्र में विधानसभा के लिये हाल में हुए चुनाव में भाजपा ने 105 सीटों पर जीत हासिल की थी। जबकि शिवसेना के खाते में 56 सीटें आई हैं। राकांपा ने 54 सीटें जीतीं और कांग्रेस के खाते में 44 सीटें आई हैं।

(यह खबर समाचार एजेंसी भाषा की है, एशियानेट हिंदी टीम ने सिर्फ हेडलाइन में बदलाव किया है।)

PREV

Recommended Stories

कोलकाता में बनी Lionel Messi की 70-फीट ऊंची मूर्ति, 14 साल बाद भारत में फुटबॉल के दिग्गज
गजब का पागलपन! Lionel Messi की एक झलक पाने कपल ने कैंसल कर दिया हनीमून प्लान