पवार ने कहा, उद्धव ठाकरे होंगे सीएम, लेकिन एकनाथ शिंदे ने कहा, अभी कुछ बातों पर फैसला होना बाकी

महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक घंटे से ज्यादा समय तक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की नेहरू सेंटर में बैठक हुई। बैठक से बाहर निकलने पर शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा कि कल तक बाकी मुद्दों पर भी साफ बात हो जाएगी। 

Asianet News Hindi | Published : Nov 22, 2019 11:17 AM IST / Updated: Nov 22 2019, 07:35 PM IST

मुंबई. महाराष्ट्र में सरकार बनाने को लेकर एक घंटे से ज्यादा समय तक शिवसेना, एनसीपी और कांग्रेस की नेहरू सेंटर में बैठक हुई। बैठक से बाहर निकलने पर शरद पवार ने कहा कि उद्धव ठाकरे ही महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री होंगे। उन्होंने कहा, "महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर चर्चा हुई। हमारी प्राथमिकता यह है कि सरकार पूरे 5 साल चले। इस बैठक में सरकार की लीडरशिप को लेकर चर्चा हुई और उद्धव ठाकरे के नाम पर सहमति बन गई है। कल तक बाकी मुद्दों पर भी साफ बात हो जाएगी।" हालांकि इससे पहले मीडिया में खबर आई थी कि उद्धव ठाकरे ने सीएम पद लेने से मना कर दिया है।

उद्धव ठाकरे ने क्या कहा ? 
बैठक से बाहर निकलने पर उद्धव ठाकरे ने कहा कि पहली बार तीनों पार्टियों के नेता एक साथ बैठे और सरकार को लेकर चर्चा हुई। हम नहीं चाहते कि तीनों पार्टियों के बीच किसी भी मुद्दे पर गतिरोध हो। बैठक में सकारात्मक चर्चा हुई। वहीं एकनाथ शिंदे ने कहा कि अभी कुछ बातों पर फैसला होना बाकी है। उन्होंने कहा कि उद्धव ठाकरे तय करेंगे कि सीएम कौन होगा।

बैठक में कौन-कौन मौजूद?

महाराष्ट्र में सरकार गठन को लेकर पहली बार कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे, शिव सेना चीफ उद्धव ठाकरे और एनसीपी नेता शरद पवार और अजीत पवार एक साथ बैठक हुई। इसके अलावा कांग्रेस नेता अहमद पटेल और कांग्रेस महासचिव के. सी वेणुगोपाल भी बैठक में मौजूद थे। 

16, 15, 12 फॉर्मूला पर बन सकती है सरकार

महाराष्ट्र में सरकार गठन पर तीनों पार्टियों का बंटवारा 16, 15, 12 फॉर्मूले पर किया गया है। 16 शिवसेना (मुख्यमंत्री पद शामिल), 11 कैबिनेट और 5 राज्यमंत्री, 15 एनसीपी (डिप्टी सीएम पद), 11 कैबिनेट, 4 राज्यमंत्री, 12 कांग्रेस (डिप्टी सीएम) 9 कैबिनेट, 3 राज्यमंत्री, स्पीकर पद भी पा सकती है। 

महाराष्ट्र विकास अघाड़ी नाम से बन रहा गठबंधन

महाराष्ट्र में स्थानीय नेताओं के साथ बैठक के बादक कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी शिवसेना को समर्थन देने के लिए राजी हो गई हैं। शिवसेना कांग्रेस और एनसीपी के समर्थन से बने गठबंधन को 'महाराष्ट्र विकास अघाड़ी' नाम दिया जा रहा है। माना जा रहा है कि शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे राज्य के अगले मुख्यमंत्री बन सकते हैं। लेकिन उद्धव पांच साल के लिए सीएम रहेंगे या ढाई साल के लिए अभी इस पर स्थिति साफ नहीं हो सकी है। हालांकि, शिवसेना बिना किसी समझौते के पांच साल के लिए सीएम पद चाहती है, जबकि एनसीपी 2.5 साल के लिए सीएम पद की मांग कर रही है।

किस पार्टी के पास कितनी सीटें? 

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में भाजपा को 105, शिवसेना को 56, कांग्रेस को 44, एनसीपी को 54, मनसे को 1 और अन्य के खाते में 28 सीट आई।

Share this article
click me!