पाकिस्तान का 'व्हाट्सएप' प्लान, भारतीय सेना और उनके परिवार को ऐसे निशाना बनाने की साजिश

Published : Nov 22, 2019, 04:24 PM ISTUpdated : Feb 02, 2022, 10:28 AM IST
पाकिस्तान का 'व्हाट्सएप' प्लान, भारतीय सेना और उनके परिवार को ऐसे निशाना बनाने की साजिश

सार

पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार भारतीय सेना को सोशल मीडिया के जरिए निशाना बनाए हुए है। ताजा मामला व्हाट्सएप के जरिए सामने आया है। सेना के अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि सेना का एक अधिकारी खुद ब खुद एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया।

नई दिल्ली. पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई लगातार भारतीय सेना को सोशल मीडिया के जरिए निशाना बनाए हुए है। ताजा मामला व्हाट्सएप के जरिए सामने आया है। सेना के अधिकारी ने बताया कि उन्हें शिकायत मिली है कि सेना का एक अधिकारी खुद ब खुद एक व्हाट्सएप ग्रुप से जुड़ गया। जब उसने उस नंबर को स्क्रीन शॉट लेने चाहा तो उसे ग्रुप से निकाल दिया गया। बाद में नंबर की पड़ताल की गई तो वह एक पाकिस्तानी नंबर निकला। इस घटना के बाद सेना ने अपने कर्मियों को एक एडवाइजरी जारी की। 

व्हाट्सएप सेटिंग्स में चेंज करने की सलाह
- सेना ने कहा कि एक मामला सामने आया है कि एक संदिग्ध पाकिस्तानी नंबर +923033336969307 पर सेना के एक अधिकारी को खुद ब खुद व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ा गया। राहत की बात ये है कि जैसे ही उस अधिकारी का नंबर ग्रुप में एड हुआ उसने स्क्रीन शॉट ले लिया और ग्रुप से बाहर हो गया। 

- एडवाइजरी में कहा गया कि इससे यही लगता है कि पाकिस्तानी खुफीया एजेंसी भारतीय सेना को टारगेट कर रही है। इतना ही नहीं उनके परिवारों को भी टारगेट किया जा रहा है। खासकर सोशल मीडिया और व्हाट्सएप के जरिए उन्हें निशाना बनाया जा रहा है।

- एडवाइजरी में कहा गया कि अगर अधिकारी के व्हाट्सएप सेटिंग्स में अनाधिकृत या अवांछित समूहों को प्रतिबंधित कर दिया जाता, तो यह स्थिति टाली जा सकती थी।

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

45 लाख के गहने देख भी नहीं डोला मन, सफाईकर्मी की ईमानदारी देख सीएम ने दिया इनाम
बाइक पर पत्नी ने 27 सेकेंड में पति को जड़े 14 थप्पड़, देखें Viral Video