क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी ने BJP नेत्री पर लगाया SHOCKING आरोप

Published : Aug 13, 2024, 11:06 AM IST
क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी ने BJP नेत्री पर लगाया SHOCKING आरोप

सार

भारतीय क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता नाजिया इलाही खान पर गंभीर आरोप लगाए हैं और उनकी गिरफ्तारी की मांग की है।

टीम इंडिया के ऑलराउंडर शिवम दुबे (shivam dube) की पत्नी अंजुम खान (Anjum Khan) गंभीर आरोप लगाकर सुर्खियों में हैं। अंजुम ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है जिससे बवाल मच गया है। अंजुम ने बीजेपी अल्पसंख्यक मोर्चा की नेता को गिरफ्तार करने की मांग की है। उनका इंस्टाग्राम स्टोरी वायरल हो गया है और इसने काफी विवाद खड़ा कर दिया है।  

अंजुम ने बीजेपी नेता (BJP leader) नाजिया इलाही खान को गिरफ्तार करने की मांग करते हुए पोस्ट शेयर किया है। उन्होंने मुस्लिमों से नाज़ीवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील की है।    

अंजुम के पोस्ट में क्या है? :  बीजेपी सदस्य नाजिया इलाही खान ने दावा किया है कि वह मुस्लिम महिलाओं के अधिकारों के लिए लड़ती हैं और मुस्लिम महिलाओं के खिलाफ धार्मिक रीति-रिवाजों में भेदभाव की निंदा करती हैं। लेकिन अंजुम ने आरोप लगाया है कि इलाही पैगंबर मोहम्मद के बारे में झूठे बयान दे रही हैं और उनके खिलाफ दुष्प्रचार कर रही हैं। अंजुम ने अपने इंस्टाग्राम पोस्ट में लिखा है कि अगर आपको पैगंबर का अपमान होने पर गुस्सा नहीं आता है तो आपका ईमान मर चुका है और अगर आपका ईमान ज़िंदा है तो इसकी रिपोर्ट करें और मेरे साथ लिखें #ArrestNaziaElahiKhan। 

अंजुम ने आगे लिखा कि सभी दोस्तों, अब समय आ गया है कि नाजिया खान के बारे में आवाज उठाई जाए। पहले वो मुसलमानों के खिलाफ बोलती थीं और अब हमारे नबी के बारे में भी बकवास कर रही हैं। 

अंजुम ने यह पोस्ट शेयर करने के कुछ देर बाद ही इसे डिलीट कर दिया। इस बीच कई यूजर्स ने कहा है कि यह नाजिया खान के खिलाफ हिंसा भड़काने वाला है। साथ ही अंजुम के बयान की निंदा भी की है। 

अंजुम को नाजिया का जवाब : शिवम दुबे की पत्नी अंजुम खान के पोस्ट पर नाजिया खान ने पलटवार किया है। उन्होंने लिखा है कि मैडम आपने एक हिंदू से शादी की है, मुस्लिम शरीयत के हिसाब से आप इसका हिस्सा नहीं हैं। भारतीय क्रिकेटर और CSK प्लेयर शिवम दुबे की पत्नी, आप मेरे खिलाफ हिंसा भड़काने वाली, झूठी, मनगढ़ंत कहानी पोस्ट कर रही हैं। राहुल के कहने पर तेलंगाना से यह मनगढ़ंत कहानी फैलाई जा रही है, इसलिए जय शाह इस खिलाड़ी पर नजर रखें। नाजिया ने लिखा है कि हो सकता है कि यह महिला कांग्रेस का हिस्सा हो। 

अंजुमा खान कौन हैं? : अंजुम खान, क्रिकेटर शिवम दुबे की पत्नी हैं। दोनों ने 2021 में मुंबई में शादी की थी। अलीगढ़ मुस्लिम यूनिवर्सिटी से फाइन आर्ट्स में ग्रेजुएशन करने वाली अंजुम ने मॉडलिंग और एक्टिंग की दुनिया में अपनी पहचान बनाई है। वह कई हिंदी धारावाहिकों और म्यूजिक एल्बम में नजर आ चुकी हैं। वह बॉलीवुड फिल्मों में डबिंग करके भी स्क्रिप्ट को जीवंत करने का काम करती हैं। 2024 तक उनकी अनुमानित कुल संपत्ति 1-2 करोड़ रुपये है। 

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग