Exam में फेल होने की वजह से मैं सुसाइड कर रहा हूं...छात्र ने की आत्महत्या

बेंगलुरु में परीक्षा में दो विषयों में फेल होने से दुखी जम्मू-कश्मीर के एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना येलहंका पुलिस थाना क्षेत्र की है। रविवार को जब माता-पिता ने फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया।

Sushil Tiwari | Published : Aug 13, 2024 5:10 AM IST

बेंगलुरु(ಆ.13):  परीक्षा में दो विषयों में अनुत्तीर्ण होने से दुखी एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना येलहंका पुलिस थाना क्षेत्र की है।
जम्मू-कश्मीर मूल का तनवीर (20) आत्महत्या करने वाला छात्र है। रविवार को दोपहर जब माता-पिता ने फोन किया तो उसने कॉल रिसीव नहीं किया। पेइंग गेस्ट (पीजी) मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो आत्महत्या की घटना का पता चला।

जम्मू-कश्मीर मूल का तनवीर शहर के बाहरी इलाके रेवा विश्वविद्यालय में द्वितीय वर्ष के BSc का छात्र था। कट्टीगेनहल्ली पीजी में रहता था। BSc प्रथम वर्ष की परीक्षा में दो विषयों में फेल हो गया था। इससे दुखी होकर उसने पीजी कमरे में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। रविवार दोपहर माता-पिता ने तनवीर के मोबाइल पर फोन किया। उसने कॉल रिसीव नहीं किया। शक होने पर पीजी मालिक को फोन कर पूछताछ की। तब पीजी मालिक ने कमरे में जाकर देखा तो तनवीर फांसी पर लटका हुआ था।

Latest Videos

मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद: सुसाइड नोट

मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को फंदे से उतारकर अस्पताल पहुंचाया। बाद में जम्मू-कश्मीर में रहने वाले माता-पिता को सूचना दी। घटनास्थल पर एक सुसाइड नोट मिला है, जिसमें लिखा है कि परीक्षा में फेल होने के कारण वह आत्महत्या कर रहा है। मेरी मौत का जिम्मेदार मैं खुद हूं।

सोमवार को जम्मू-कश्मीर से माता-पिता के शहर पहुंचने के बाद शव का पोस्टमार्टम कराकर परिजनों को सौंप दिया गया। इस संबंध में येलहंका पुलिस थाने में अप्राकृतिक मौत का मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।

Share this article
click me!

Latest Videos

Akhilesh Yadav LIVE: माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव की प्रेस वार्ता
दिल्ली सरकार की नई कैबिनेट: कौन हैं वो 5 मंत्री जो आतिशी के साथ लेंगे शपथ
हरियाणा BJP संकल्प पत्र की 20 बड़ी बातें: अग्निवीर को पर्मानेंट जॉब-महिलाओं को 2100 रु.
तिरुपति लड्डू का भगवान वेंकटेश से कनेक्शन, क्यों 300 साल पुरानी परंपरा पर उठ रहे सवाल?
कार से हो सकता हैं कैंसर! 99% गाड़ियों में है खतरा