
बेंगलुरु. हिजाब विवाद (Hijab Controversy) को लेकर कर्नाटक में बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के बाद अभी भी तनाव बना हुआ है। शिवमोग्गा(shivamogga) जिले में शुक्रवार सुबह 6 बजे तक कर्फ्यू बढ़ा दिया है। इस दौरान स्कूल-कॉलेज भी बंद रहेंगे। पुलिस ने इस मामले में 12 लोगों को पूछताछ के लिए उठाया है। इनमें से 8 की गिरफ्तारी की पुष्टि की है।
कर्नाटक के गृहमंत्री अरगा ज्ञानेंद्र ने कहा कि बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या के मामले में अब तक 8 गिरफ्तारियां हुई हैं, कल तक 6 आरोपी गिरफ्तार हुए थे और आज 2 और गिरफ्तारियां हुई हैं। जिला प्रशासन ने लोगों से शांति बनाए रखने की अपील की है। इस मामले को लेकर राजनीति गहराई हुई है। कर्नाटक सरकार के मंत्री केएस ईश्वरप्पा(KS Eshwarappa) और केंद्रीय राज्य मंत्री शोभा करंदलाजे(Shobha Karandlaje) ने बजरंग दल कार्यकर्ता हर्ष की हत्या(Bajrang Dal Activist Murder) के पीछे एक गहरी साजिश बताई है।
बुधवार को बजरंग दल का विरोध प्रदर्शन
हर्ष हत्याकांड के विरोध में बजरंग दल बुधवार को कर्नाटक में विरोध प्रदर्शन किया। इसे देखते हुए राज्य में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गई है। बता दें कि बजरंग दल इस मामल में पुलिस की कार्रवाई से खुश नहीं है। बजरंग दल के नेता रघु सकलेशपुर ने हाल में कहा था कि हर्षा(या हर्ष) उनका सक्रिय कार्यकर्ता था। अगर पुलिस ने सख्त एक्शन नहीं लिया, तो बजरंग दल आगे की रणनीति तैयार करेगा।
इस्लामिक कट्टरवाद निशाने पर
शिवमोग्गा में भाजपा सांसद तेजस्वी सूर्या(Tejasvi Surya) मृतक के परिजनों से मिले। उन्होंने कहा-मैं भाजयुमो कार्यकर्ताओं के साथ हर्ष के माता-पिता से मिलने गया। कर्नाटक में बढ़ते इस्लामी कट्टरवाद ने उन्हें शिकार बना लिया है। यह केरल का आतंक का मॉडल है, जो कर्नाटक और देश के अन्य हिस्सों में पीएफआई, एसडीपीआई, सीएफआई जैसे संगठनों का निर्यात करता है।
7 साल पहले भी मिली थी धमकी
सोशल मीडिया पर बजरंग दल कार्यकर्ता की हत्या का मामला ट्रेंड पकड़ा गया है। लोगों में आक्रोश है। वहीं, इस मामले में पुलिस की नाकामी भी सामने आई है। facebook पर एक ग्रुप मैंगलोर मुस्लिम(Mangalore Muslims) का हवाला देकर यूजर्स लिख रहे हैं कि इस ग्रुप पर हर्षा को 2015 में भी जान से मारने की धमकी(फतवा) मिली थी। हर्षा लगातार कट्टरपंथियों के निशाने पर था। हिजाब विवाद में भी वो एक्टिव था। कट्टरपंथी इसी बात से उससे चिढ़े हुए थे।
यह भी पढ़ें
Bajrang Dal Activist Murder: पहले से प्लान था मर्डर, 12 लोग अरेस्ट; एक आरोपी नदीम आदतन क्रिमिनल
हिजाब विवाद:पहले से ही कट्टरपंथियों के निशाने पर था बजरंग दल कार्यकर्ता; facebook के जरिये मिलती रहीं धमकियां
Bajrang Dal Activist Murder: कल तक बढ़ाया गया कर्फ्यू, फैमिली का खुलासा, मर्डर करने पर रखा था इनाम
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.