मप्र के पूर्व सीएम शिवराज का हमला, 'जेल जाने के बाद मानसिक संतुलन खो बैठे हैं केजरीवाल

Published : May 12, 2024, 08:49 AM IST
shivraj singh .jp

सार

मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान ने दिल्ली के मुख्यमंत्री पर हमला करते हुए कहा है कि जेल जाने के बाद केजरीवाल अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। 

नेशनल डेस्क। लोक सभा चुनाव को लेकर राजनीति गरमाती जा रही है। चुनाव के चौथे चरण की शुरुआत से पहले आम आदमी पार्टी में भी फिर से उत्साह भर गया है। आप प्रमुख अरविंद केजरीवाल को सुप्रीम कोर्ट से जमानत मिल गई है जिसके बाद से वे लगातार पीएम मोदी और भाजपा नेताओं पर हमला बोल रहे हैं। इसपर भाजपा नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने अरविंद केजरीवाल पर तंज कसा है। चौहान ने कहा कि अरविंद केजरीवाल इतने दिनों तक जेल में रहने के कारण अपना मानसिक संतुलन खो बैठे हैं। 

केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ा, कुछ भी बोल रहे
शिवराज सिंह चौहान ने केजरीवाल पर तंज कसते हुए कहा है कि जेल जाने के बाद से अरविंद केजरीवाल का मानसिक संतुलन बिगड़ गया है। जेल से बाहर आने के बाद वह कुछ भी बोले जा रहे हैं। कभी कहते हैं पीएम मोदी अपने लिए नहीं अमित शाह के लिए वोट मांग रहे हैं तो कभी कहते हैं पीएम मोदी अपने ही मंत्री योगी आदित्यनाथ को निपटाने में लगे हैं। वह भूल गए कि सिर्फ इलेक्शन तक ही वह जेल से बाहर हैं। 

पढ़ें विपक्षी दल के लोकसभा कैंडिडेट की पत्नी हुई बीजेपी में शामिल, मंच से कहा-वोट देकर मेरी तरह धोखा खाएगी जनता

हम सत्ता के लिए सेवा के लिए काम करते
शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि हम भाजपा के कार्यकर्ता हैं। भाजपा कार्यकर्ता के लिए पॉलिटिक्स किसी पद को प्राप्त करने या अपना हित साधने का जरिया नहीं है। भाजपाइयों के लिए राजनीति सेवा का एक जरिया है। हमें पार्टी की ओर से जो भी निर्देश दिए जाते हैं हम उसे ध्यान में रखते हैं कार्य करते हैं और प्रयास करते हैं कि जनता को उससे लाभ हो। 

भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने वाले केजरीवाल खुद फंसे 
शिवराज सिंह ने कहा कि केजरीवाल भ्रष्टाचार खत्म करने का दावा करने की बात करते हैं लेकिन खुद ही दिल्ली शराब घोटाले के आरोप में संदिग्ध हैं। भाजपा की सरकार बोलने में नहीं करने में विश्वास रखती है और हमने काम करके दिखाया है। 

PREV

Recommended Stories

पीएम मोदी का स्पेशल डिनर: बसों से आए NDA सांसद, हर टेबल पर खास इंतजाम
11 दिसंबर की 10 सबसे खूबसूरत तस्वीरें, देखें मेस्सी के सुनहरे जूतों से लेकर बर्फीली झीलों तक...