विपक्षी दल के लोकसभा कैंडिडेट की पत्नी हुई बीजेपी में शामिल, मंच से कहा-वोट देकर मेरी तरह धोखा खाएगी जनता

टीएमसी कैंडिडेट मुकुट मणि अधिकारी की पत्नी स्वास्तिका माहेश्वरी बीजेपी में शामिल होने के बाद अब लोगों को पति की बजाय बीजेपी को वोट करने की अपील कर रही हैं।

 

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के नादिया जिले में हो रहा लोकसभा चुनाव दलों के साथ साथ पति-पत्नी के झगड़ों का सार्वजनिक मंच भी बन चुका है। टीएमसी कैंडिडेट मुकुट मणि अधिकारी की पत्नी स्वास्तिका माहेश्वरी बीजेपी में शामिल होने के बाद अब लोगों को पति की बजाय बीजेपी को वोट करने की अपील कर रही हैं।

नादिया जिले के राणाघाट में 13 मई को वोट पड़ने हैं। वोटिंग के दो दिन पहले शनिवार को तृणमूल कांग्रेस के उम्मीदवार मुकुट मणि अधिकारी की पत्नी स्वास्तिका माहेश्वरी बीजेपी में शामिल हो गईं। अभिनेता से नेता बने मिथुन चक्रवर्ती की मौजूदगी में उन्होंने एक रैली में बीजेपी का दामन थामा। स्वास्तिका माहेश्वरी पहले से ही अपने पति के खिलाफ तलाक का मुकदमा लड़ रही हैं।

Latest Videos

राणाघाट की रैली में मिथुन चक्रवर्ती द्वारा बीजेपी में शामिल कराए जाने के बाद स्वास्तिका माहेश्वरी ने अपने पति और टीएमसी कैंडिडेट को जमकर ललकारा। उन्होंने लोगों ने अपील की कि वह उनके पति मुकुट मणि अधिकारी को वोट न करें। उन्होंने कहा कि मुकुट मणि अधिकारी को वोट देने वाले को बिल्कुल मेरी तरह धोखा दिया जाएगा।

कौन हैं मुकुट मणि अधिकारी?

मुकुट मणि अधिकारी राणाघाट लोकसभा क्षेत्र के नेता हैं। वह 2021 में पश्चिम बंगाल के राणाघाट दक्षिण विधानसभा क्षेत्र से बीजेपी के टिकट पर विधायक बने थे। राणाघाट लोकसभा क्षेत्र में सात विधानसभा सीटों में राणाघाट दक्षिण भी है। लेकिन इस साल के शुरुआत में मुकुट मणि अधिकारी ने बीजेपी को छोड़कर टीएमसी का दामन थाम लिया। हालांकि, उन्होंने विधानसभा सदस्य के पद से इस्तीफा नहीं दिया। बीजेपी ने इसे मुद्दा बनाया लेकिन वह इस्तीफा नहीं दिए। उधर, जब टीएमसी ने जब लोकसभा प्रत्याशी के रूप में उनको राणाघाट से मैदान में उतारा है तो इसके बाद उन्होंने विधायकी पद से इस्तीफा दिया है। मुकुट मणि अधिकारी ने बीते साल स्वास्तिका माहेश्वरी से शादी की थी लेकिन शादी के कुछ ही दिनों बाद पत्नी ने उन पर क्रूरता का आरोप लगाया था। इसके खिलाफ वह एफआईआर भी दर्ज कराई थीं। अब दोनों का मामला कोर्ट में तलाक तक पहुंच चुका है।

यह भी पढ़ें:

पीएम मोदी ही देश का करेंगे नेतृत्व, 75 साल में रिटायरमेंट नहीं...गृह मंत्री अमित शाह ने दिया अरविंद केजरीवाल को जवाब

Read more Articles on
Share this article
click me!

Latest Videos

'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute
'मैं आधुनिक अभिमन्यु हूं...' ऐतिहासिक जीत पर क्या बोले देवेंद्र फडणवीस । Maharashtra Election 2024
महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
'बसपा अब नहीं लड़ेगी कोई उपचुनाव'BSP Chief Mayawati ने खुद बताई बड़े ऐलान की वजह