चारधाम की यात्रा में खड़ी हुई मुश्किलें: यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद भारी बारिश और बर्फबारी

Published : May 11, 2024, 07:52 PM ISTUpdated : May 12, 2024, 12:11 AM IST
char dham yatra package

सार

यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के साथ चार धाम यात्रा के तीर्थ स्थलों में से एक गंगोत्री मंदिर सहित गंगा घाटी में भारी बारिश जारी है। बद्रीनाथ में भी मौसम में तेजी से बदला है। 

Uttarakhand heavy rainfall: चारधाम यात्रा शुरू हो चुकी है। यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद ही उत्तराखंड में भारी बारिश शुरू हो गई। अचानक मौसम में आए बदलाव से इस यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं के लिए मुश्किलें खड़ी हो गईं हैं। अगर बारिश और तेजी से जारी रही तो यात्रा की मुश्किलें और बढ़ जाएंगी। यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के साथ चार धाम यात्रा के तीर्थ स्थलों में से एक गंगोत्री मंदिर सहित गंगा घाटी में भारी बारिश जारी है। बद्रीनाथ में भी मौसम में तेजी से बदला है।

चार धाम यात्रा के लिए खड़ी हुई मुश्किलें

यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ के साथ चारधाम तीर्थ में से एक गंगोत्री मंदिर और गंगा घाटी में भारी बारिश हो रही है। बद्रीनाथ में भी मौसम तेजी से बदला है। यात्रा शुरू होने के एक दिन बाद ही मौसम खराब हो गया है। ऊंची चोटियों पर बर्फबारी जारी है जबकि निचले इलाकों में बारिश हो रही है। ऐसे में चारधाम यात्रा के लिए श्रद्धालुओं की मुश्किलें खड़ी हो गई हैं। यात्रा पर निकले श्रद्धालुओं को कई प्रकार की दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

यात्रा में लंबी कतारें

चारधाम यात्रा शुरू होते ही यमुनोत्री के पहाड़ी रास्ते पर भक्तों की भारी भीड़ लंबी कतारों में फंसी हुई हैं। श्रद्धालु यात्रा की असुविधाओं को लेकर शासन-प्रशासन को जिम्मेदार ठहरा रहे हैं। अधिकतर यात्रियों ने उचित प्रबंधन न होने के लिए अधिकारियों को जिम्मेदार ठहराया।

शुक्रवार को शुरू हुई थी चार धाम की यात्रा

चार धाम की यात्रा शुक्रवार को शुरू हुई थी। यमुनोत्री, केदारनाथ, गंगोत्री मंदिरों के दरवाजे श्रद्धालुओं के लिए खोले गए हैं। यात्रा प्रारंभ होने के साथ ही लाखों श्रद्धालु, दर्शन के लिए अपना रजिस्ट्रेशन करा चुके हैं। हजारों की संख्या में भक्त पहले ही दिन बाबा के दर्शन के लिए निकल पड़े थे। यमुनोत्री और केदारनाथ के कपाट शुक्रवार 10 मई को सुबह 7 बजे खोले गए जबकि गंगोत्री मंदिर के कपाट दोपहर 12.25 बजे हजारों श्रद्धालुओं की मौजूदगी में खोले गए। हर साल अप्रैल-मई से अक्टूबर-नवंबर तक लाखों श्रद्धालु यात्रा के लिए आते हैं।

यह भी पढ़ें:

अगर प्रधानमंत्री तैयार हों तो मैं पब्लिक डिबेट में हिस्सा लेने के लिए तैयार हूं...राहुल गांधी ने दिया पूर्व जजों के लेटर का जवाब

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

12 जनवरी से रेल टिकट बुकिंग में बड़ा बदलाव, जानें सिर्फ कौन लोग बुक कर पाएंगे टिकट
काला चश्मा, काली जैकेट, काली ही वॉच...यूथ दिवस पर देखिए PM मोदी का स्वैग