बासी खाना मिलने पर शिवसेना विधायक ने कैंटीन कर्मचारी को जड़ा थप्पड़, कहा- मेरा तरीका...

Published : Jul 09, 2025, 02:03 PM ISTUpdated : Jul 09, 2025, 02:26 PM IST
Sanjay Gaikwad

सार

Sanjay Gaikwad: शिवसेना के बुलढाणा से विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में आ गए हैं। मंगलवार रात उन्होंने कैंटीन से खाना मंगवाया, लेकिन खाना बासी और बदबूदार निकला। इससे नाराज होकर उन्होंने कैंटीन के एक कर्मचारी को थप्पड़ मार दिया।

Sanjay Gaikwad Slapped Canteen Workers: शिवसेना के बुलढाणा के विधायक संजय गायकवाड़ एक बार फिर विवादों में हैं। मंगलवार रात उन्होंमे कैंटीन में खाना मंगवाया लेकिन उन्हें खाना काफी बदबूदार और बासी लगा। इससे विधायक जी को इतना गुस्सा आ गया कि उन्होंने कैंटीन के शिवसेना के विधायक को थप्पड़ जड़ दिया। यह पूरी घटना कैमरे में कैद हो गई और अब इसका वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।

बासी खाना मिलने पर भड़के शिवसेना विधायक

मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, गायकवाड़ ने रात के खाने में दाल और चावल मंगवाया। जब उन्होंने खाने खाया तो वह बासी निकला। इससे नाराज होकर वे सीधे कैंटीन पहुंचे और वहां मैनेजर से जमकर बहस की। गुस्से में उन्होंने कर्मचारी को थप्पड़ मारा और बिल देने से भी मना कर दिया।

सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल

विधायक का कहना है, “मुझे जो खाना परोसा गया वह खराब था। और मेरा समझाने का तरीका थोड़ा अलग है।” अब इस घटना को लेकर लोगों में नाराजगी भी देखने को मिल रही है। शिवसेना विधायक संजय गायकवाड़ ने एएनआई से बातचीत में आकाशवाणी कैंटीन को लेकर अपनी नाराजगी खुलकर जाहिर की। उन्होंने कहा, "मैं पिछले 30 साल से इस कैंटीन में आ रहा हूं और पिछले साढ़े पांच साल से यहां रुकता भी रहा हूं। मैंने कई बार अनुरोध किया कि अच्छा और ताजा खाना परोसा जाए, लेकिन कोई सुधार नहीं हुआ।"

 

 

संजय गायकवाड़ ने लगाया आरोप

गायकवाड़ ने बताया कि कैंटीन में अंडे 15 दिन पुराने, नॉनवेज 15-20 दिन पुराना और सब्जियां भी 2 से 4 दिन पुरानी दी जाती हैं। "यहां हर दिन करीब 5,000 से 10,000 लोग खाना खाते हैं और लगभग सभी की शिकायत एक जैसी होती है।”

विधायक ने आरोप लगाया कि किसी के खाने में छिपकली, किसी के खाने में चूहा या रस्सी तक निकल चुकी है। "मैंने मंगलवार रात 10 बजे खाना मंगवाया और पहला निवाला लेते ही लगा कि कुछ गड़बड़ है। सूंघने पर पता चला कि खाना बासी है। मैं नीचे गया और मैनेजर से पूछा कि खाना किसने बनाया है। जब मैंने बाकी लोगों के खाने की जांच की, तो सबको वह बासी लगा।" 

यह भी पढ़ें: Vadodara Bridge Collapsed: गुजरात में पुल गिरने से 9 की मौत से पीएम मोदी दुखी, की मदद की घोषणा

“जहर जैसे खाने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है”

उन्होंने आगे कहा, "मैंने फिर समझाया कि साफ-सुथरा और ताजा खाना परोसा जाना चाहिए, क्योंकि जहर जैसे खाने से लोगों की सेहत पर बुरा असर पड़ सकता है। जब वे समझने को तैयार नहीं होते, तो मुझे उन्हें समझाने का अपना तरीका अपनाना पड़ता है।"

 

PREV
Read more Articles on

Recommended Stories

PM मोदी ने दिया पुतिन को खास तोहफ़ा: रशियन गीता के पीछे छिपा है क्या बड़ा संकेत?
पुतिन बोले- किस बेस पर खुद को ग्रेट नेशन बताते हैं G7, इनसे बड़ी इकोनॉमी तो भारत