चेन्नई में रविवार को एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। यहां एक लोकल ट्रेन पटरी(chennai train accident) से उतरकर प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। गनीमत रही कि इस लोकल यानी इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। घटना के समय वो खाली थी। हादसे के बाद लोग वीडियो बनाते रहे।
चेन्नई. यहां एक बड़ा ट्रेन हादसा होने से बच गया। यहां एक खाली लोकल ट्रेन पटरी(chennai train accident) से उतरकर प्लेटफॉर्म पर जा चढ़ी। इस लोकल यानी इलेक्ट्रिक मल्टीपल यूनिट (ईएमयू) को यार्ड से प्लेटफॉर्म पर ले जाया जा रहा था। इस ईएमयू को बीच-तांब्रम मार्ग ले जाया जा रहा था। हादसे के बाद लोग सोशल मीडिया पर पोस्ट करने के लिए वीडियो बनाते रहे।
शंटर ने रेक से मार दी छलांग
दक्षिण रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी एस गुगणेशन के मुताबिक, शेड लाइन से प्लेटफॉर्म 1 पर एक खाली ईएमयू रेक को ले जाते समय रेक प्लेटफॉर्म के बफर एंड को तोड़ते हुए आगे निकल गया। इसके बाद उसने प्लेटफॉर्म 1 को क्षतिग्रस्त कर दिया। चूंकि रेक पूरी तरह से खाली था। यानी उसमें कोई यात्री नहीं था। प्लेटफॉर्म पर भी उस समय कोई यात्री नहीं था, लिहाजा किसी को कोई नुकसान नहीं पहुंचा। हादसे के बीच शंटर(दो रेक को जोड़ने या हटाने वाला कर्मचारी) ने रेक से छलांग लगा दी। उसे मामूली चोट आई है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
ब्रेक फेल होना माना जा रहा हादसे की वजह
रेलवे अधिकारियों के अनुसार, हादसा किस वजह से हुआ, इसका पता करने उचित स्तर पर जांच कराई जाएगी। शुरुआती जांच में सामने आया है कि ब्रेक फेल होने से यह हादसा हुआ। जैसे ही ट्रेन का डिब्बा पटरी से उतरकर प्लेटफॉर्म पर चढ़ा, वहां खड़े लोगों में भगदड़ मच गई। गुगणेशन ने कहा कि करीब 9 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद EMU को घटनास्थल से हटाया जा सका। फिलहाल, पायलट के खिलाफ IPC की धारा 279 और रेलवे एक्ट की धारा 151, 154 के तहत मामला दर्ज कराया है। हादसे में ट्रेन के दो डिब्बे क्षतिग्रस्त हुए हैं।
यहां लापरवाही सामने आई
पिछले दिनों बिहार के सिवान में एक पायलट की लापरवाही सामने आई थी। बिहार के सिवान में आने वाले सिसवान ढाला में ट्रेन के पायलट को चाय की तलब लगी, तो उसने बीच में ट्रेन रोक दी। यह घटना झांसी यानी ग्वालियर मेल एक्सप्रेस ट्रेन नंबर-11123 के साथ हुई। यह ट्रेन शुक्रवार को सुबह 5 बजकर 27 मिनट पर सिवान स्टेशन पहुंची थी। तभी उसे 91 ए सिसवन ढाला के पास रोक दिया, क्योंकि उसे चाय की तलब लगी थी। ट्रेन जिस जगह रोकी गई, वहां फाटक है। ऐसे में वाहनों को इंतजार करना पड़ा। इस मामले की भी जांच कराई जा रही है।
pic.twitter.com/1ptOyJtZg6
यह भी पढ़ें
जब ड्राइवर को लगी चाय की तलब, नौकरी का रिस्क उठाकर बीच में रोक दी ट्रेन, जानिए पूरा माजरा
छत्तीसगढ़ में बर्निंग कार: पुलिया से टकराते ही धधक उठी गाड़ी, जिंदा जल गईं 3 बहनें और मम्मी-पापा
तेलंगाना के बाद अब आंध्र प्रदेश में इलेक्ट्रिक बाइक की बैट्री फटी, पति की मौत, पत्नी व दो बच्चे गंभीर