घर में रेड पड़ते ही रिश्वतखोर तहसीलदार के एजेंट ने चूल्हे पर रखकर फूंक दिए 5 लाख के नोट

Published : Apr 07, 2021, 11:07 AM IST
घर में रेड पड़ते ही रिश्वतखोर तहसीलदार के एजेंट ने चूल्हे पर रखकर फूंक दिए 5 लाख के नोट

सार

लोग पैसों के लिए कितनी हायतौबा करते हैं। रिश्वत लेते हैं, गलत काम करते हैं। लेकिन जब कानून का फंदा गले में पड़ता दिखता है, तो पैसे रद्दी दिखाई देने लगते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला तेलंगाना में सामने आया है। यहां तहसीलदार के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले एजेंट ने पकड़ने जाने के डर से सारे नोटों को चूल्हे पर रखकर आग लगा दी।

नागरकुर्नुल, तेलंगाना. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ते ही एक शख्स ने रिश्वत के 5 लाख रुपए चूल्हे पर रखकर फूंक दिए। हालांकि वो पूरे सबूत नहीं मिटा सका। एंटी करप्शन ब्यूरो को खबर मिली थी कि एक तहसीलदार के इशारे पर वेंकेटैया गौड नामक एजेंट ने किसी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। सूचना के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को उसके घर में छापा मार दिया। लेकिन जैसे ही टीम उसके घर में दाखिल हुई, उसने डरकर सारे नोट चूल्हे पर रखकर फूंक दिए। लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सबूत मिटने से पहले आग बुझा दी। फिर अधजले नोट जब्त कर लिए।

यह है पूरा मामला...

  • एंटी करप्शन ब्यूरो के मुताबिक, 5 लाख रुपए में 2-2 हजार के 46 नोट पूरी तरह जल गए। जबकि 2000 और 500 के नोट आधे ही जल पाए। जिस तहसीलदार पर रिश्वत लेने का आरोप लगा है उसका नाम सैदुलु बताया जाता है। वो नागरकुर्नुल जिले के वेलडांडा का रहने वाला है।
  • जब एंटी करप्शन ब्यूरो ने एजेंट के घर पर छापा मारा, तो उसने जमकर ड्रामा किया। पहले घर का दरवाजा नहीं खोला। फिर किचन में भागकर गया और नोटों को चूल्हे पर रखकर आग लगा दी। एजेंट को गिरफ्तार कर लिया गया है।

 

PREV

Recommended Stories

6 साल की बच्ची के साथ निर्भया जैसी हैवानियत: नाकाम होने पर प्राइवेट पॉर्ट में डाला रॉड
IndiGo Crisis: कोलकाता से मुंबई तक रिव्यू-एविएशन सिस्टम में कौन-सी खामी हुई उजागर?