
नागरकुर्नुल, तेलंगाना. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ते ही एक शख्स ने रिश्वत के 5 लाख रुपए चूल्हे पर रखकर फूंक दिए। हालांकि वो पूरे सबूत नहीं मिटा सका। एंटी करप्शन ब्यूरो को खबर मिली थी कि एक तहसीलदार के इशारे पर वेंकेटैया गौड नामक एजेंट ने किसी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। सूचना के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को उसके घर में छापा मार दिया। लेकिन जैसे ही टीम उसके घर में दाखिल हुई, उसने डरकर सारे नोट चूल्हे पर रखकर फूंक दिए। लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सबूत मिटने से पहले आग बुझा दी। फिर अधजले नोट जब्त कर लिए।
यह है पूरा मामला...