घर में रेड पड़ते ही रिश्वतखोर तहसीलदार के एजेंट ने चूल्हे पर रखकर फूंक दिए 5 लाख के नोट

लोग पैसों के लिए कितनी हायतौबा करते हैं। रिश्वत लेते हैं, गलत काम करते हैं। लेकिन जब कानून का फंदा गले में पड़ता दिखता है, तो पैसे रद्दी दिखाई देने लगते हैं। ऐसा ही एक चौंकाने वाला मामला तेलंगाना में सामने आया है। यहां तहसीलदार के लिए 5 लाख रुपए की रिश्वत लेने वाले एजेंट ने पकड़ने जाने के डर से सारे नोटों को चूल्हे पर रखकर आग लगा दी।

Asianet News Hindi | Published : Apr 7, 2021 5:37 AM IST

नागरकुर्नुल, तेलंगाना. यहां एंटी करप्शन ब्यूरो का छापा पड़ते ही एक शख्स ने रिश्वत के 5 लाख रुपए चूल्हे पर रखकर फूंक दिए। हालांकि वो पूरे सबूत नहीं मिटा सका। एंटी करप्शन ब्यूरो को खबर मिली थी कि एक तहसीलदार के इशारे पर वेंकेटैया गौड नामक एजेंट ने किसी से 5 लाख रुपए की रिश्वत ली थी। सूचना के बाद एंटी करप्शन ब्यूरो ने मंगलवार को उसके घर में छापा मार दिया। लेकिन जैसे ही टीम उसके घर में दाखिल हुई, उसने डरकर सारे नोट चूल्हे पर रखकर फूंक दिए। लेकिन एंटी करप्शन ब्यूरो की टीम ने सबूत मिटने से पहले आग बुझा दी। फिर अधजले नोट जब्त कर लिए।

Latest Videos

यह है पूरा मामला...

 

Share this article
click me!

Latest Videos

LIVE : Presentation Ceremony of "70th National Film Awards"
Haryana Chunav Result : BJP की जीत के बाद क्या बोले नायब सैनी, किसे दिया क्रेडिट
पहले ही चुनाव में विनेश फोगाट को मिली बंपर जीत, चुनावी अखाड़े में विरोधियों को दे दी पटखनी
LIVE: जयराम रमेश और पवन खेड़ा द्वारा कांग्रेस पार्टी की ब्रीफिंग
'कांग्रेस के लिए लोगों ने लगाया नो एंट्री का बोर्ड' Haryana Election Result के बाद PM Modi ने सुनाया