पड़ोसी को फंसाने सिर पर मुर्गे का खून डालकर थाने पहुंचा शख्स, कहानी सुन इमोशनल हुई पुलिस लेकिन...

Published : Jun 10, 2022, 12:48 PM ISTUpdated : Jun 10, 2022, 01:06 PM IST
पड़ोसी को फंसाने सिर पर मुर्गे का खून डालकर थाने पहुंचा शख्स, कहानी सुन इमोशनल हुई पुलिस लेकिन...

सार

उत्तराखंड के रूड़की में एक शख्स ने अपने पड़ोसी को मारपीट के झूठे केस में फंसाने ऐसी साजिश(Shocking crime and conspiracy in Uttarakhand) रची कि पुलिस को हंसी भी आई और गुस्सा भी। इस शख्स ने झूठी FIR दर्ज कराने की साजिश के तहत मुर्गे के खून ने सराबोर होकर थाने पहुंचा था।

रूड़की, उत्तराखंड. कहते हैं कि अपराध करने वाला कितना भी शातिर हों, पुलिस के सामने आते ही दूध का दूध और पानी का पानी हो जाता है। ऐसा ही एक विचित्र मामला उत्तराखंड के रूड़क में सामने आया है। एक शख्स ने अपने पड़ोसी को मारपीट के झूठे केस में फंसाने ऐसी साजिश(Shocking crime and conspiracy in Uttarakhand) रची कि पुलिस को हंसी भी आई और गुस्सा भी। इस शख्स ने झूठी FIR दर्ज कराने की साजिश के तहत मुर्गे के खून से सराबोर होकर थाने पहुंचा था। लेकिन उसका झूठ पकड़ा गया।

सिर से कपड़ा हटाते ही पकड़ा गया झूठ
रिहान नामक इस शख्स ने थाने पहुंचकर आरोप लगाया कि उसके पड़ोसी ने मारपीट कर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उसका सिर फट गया। इसके बाद वो सिर से टपकते खून को दिखाने लगा। लेकिन पुलिस को उस पर कुछ शक हुआ। हालांकि पुलिस ने पहले तो उसके साथ सहानुभूति दिखाई थी। लेकिन शक होने के बाद जब सिर से कपड़ा हटाया, तो सच्चाई सामने आ गई। पुलिस ने सर को अच्छे से देखा, लेकिन कहीं कोई घाव नहीं दिखा। जब रिहान से पुलिसिया स्टाइल में पूछताछ की गई, तो उसने सारी सच्चाई उगल दी।

मुर्गे का खून उड़ेलकर पहुंचा था
रुड़की के भगवानपुर के शाहपुर के रहने वाले रिहान ने पुलिस के सामने पूरी झूठी कहानी रच दी थी कि कैसे उसे मारा-पीटा गया।  पहले तो उसके सिर से टपकते खून को देखकर पुलिस भी धोखा खा गई थी। बाद में पूछताछ करने पर रिहान ने बताया कि वो मुर्गे का खून उड़ेलकर आया था। पुलिस ने झूठी जानकारी देने पर उसका चाला बना दिया। शख्स ने कहा था कि गुरुवार को उसका पड़ोसी से झगड़ा हुआ था, तभी ये हमला हुआ था। 

पुलिस ने शक होने पर युवक के सिर से हटाया कपड़ा
युवक ने आरोप लगाया कि पड़ोसी ने मारपीट कर सिर पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। जिससे वह लहूलुहान हो गया। पुलिस ने शक होने पर युवक के सिर से कपड़ा हटाकर घाव देखे तो कुछ भी नहीं मिला। पुलिस ने युवक से पूछताछ की तो उसने सारा सच उगल दिया। झूठा आरोप लगाने पर पुलिस ने युवक को जमकर फटकार लगाई। प्रभारी निरीक्षक अमरजीत सिंह ने बताया कि झूठी सूचना देने पर रिहान निवासी शाहपुर का चालान कर दिया है।

यह भी पढ़ें
BMW कार चला रही विधायक की बेटी ने चालान कटने पर पुलिस के साथ की ऐसी बात, पिता को मांगनी पड़ी माफी
वो नूपुर शर्मा क्या उसका सर कहीं और धड़ कही और मिलेगा, मस्जिद पर चढ़कर मौलवी ने दी हेट स्पीच, ये है पूरा मामला

 

PREV

Recommended Stories

Census 2027: डिजिटल होगी भारत की अगली जनगणना, मोबाइल ऐप-वेब पोर्टल से बदल जाएगा पूरा सिस्टम
इंडिगो संकट का 8वां दिन: आज भी 400 से ज्यादा फ्लाइट्स कैंसिल, जानें अब तक क्या-क्या हुआ