
गोवा. यहां के आरामबोल समुद्र तट के पास एक ब्रिटिश महिला के साथ उसके पुरुष साथी( male partner) के सामने मालिश( massage) करने के बहाने कथित तौर पर बलात्कार करने का मामला सामने आया है। मंगलवार को पेरनेम पुलिस( Pernem police) ने यह जानकारी दी। आरोपी विन्सेंट डिसूजा (32) लोकल का है। वह अवैध मसाज पार्लर चलाने वाली टीम का हिस्सा है, जो उत्तरी गोवा जिले के अरामबोल समुद्र तट के पास मालिश की पेशकश करता था। यह एरिया अंतरराष्ट्रीय पर्यटकों के बीच काफी लोकप्रिय है। पुलिस ने कहा कि आरोपी पहले एक स्कूल लाइब्रेरियन रह चुका है।(फोटो काल्पनिक है)
शिकायत मिलने के 1 घंटे बाद ही आरोपी अरेस्ट
अपने पार्टनर के साथ गोवा की यात्रा पर आई एक मिडिल एज ब्रिटिश महिला ने पुलिस में दर्ज कराई FIR में बताया कि वो समुद्र तट के पास स्वीट वाटर लेक के पास लेटी हुई थी, तभी मालिश करने के बहाने कथित तौर पर उसके साथ रेप किया गया। घटना 2 जून को हुई थी, लेकिन महिला ने ब्रिटेन में अपनी फैमिली से सलाह-मश्वरा करने और भारत में ब्रिटिश दूतावास से सहायता मांगने के बाद सोमवार को पेरनेम पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस अधिकारी ने बताया कि शिकायत मिलने के एक घंटे के भीतर इंस्पेक्टर विक्रम नाइक के लीडरशिप में पुलिस टीम ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। एक सीनियर पुलिस अधिकारी ने बताया कि आरोपी पहले एक स्कूल में लाइब्रेरियन के रूप में काम किया था। उसका पिछला रिकॉर्ड खंगाला जा रहा है। डीएसपी (पेरनेम) सिद्धांत शिरोडकर मामले की जांच की निगरानी कर रहे हैं।
6 जून से अवैध मसाज पार्लर बंद कराए गए हैं
बता दें कि गोवा में अवैध मसाज पार्लरों को लेकर गोवा के मुख्यमंत्री प्रमोद सावंत( Goa Chief Minister Pramod Sawant) ने राज्य पुलिस को सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए थे। महाराष्ट्र के 11 पर्यटकों को उत्तरी गोवा के मापुसा शहर में मसाज पार्लर संचालकों द्वारा बेरहमी से पीटे जाने के बाद सरकार एक्शन में आई है। सभी अवैध मसाज पार्लर को 6 जून का अल्टीमेटम दिया गया था।
यह भी पढ़ें
गोवा में सिर्फ बॉडी मसाज कराने के लिए जाने वालो हो जाओ Alert, सीएम एक्शन के मूड में हैं, पढ़िए पूरा माजरा
बंद कमरे में यूट्यूब देखा करते थे ये भाई-बहन, जीजा ने पकड़ा था, ये खबर आज तक वायरल है, वजह भी बड़ी है
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.