टीनएजर्स में शारीरिक संबंध का बदलता पैटर्न, इन टॉप 5 शहरों का चौकाने वाला आंकड़ा

Published : Jan 30, 2025, 08:56 PM ISTUpdated : Jan 30, 2025, 08:58 PM IST
Men sexual dysfunction Causes and their relationship

सार

कर्नाटक में तीन सालों में 30 हजार से ज़्यादा किशोरियां गर्भवती हुईं। बेंगलुरु समेत कई शहरों में ये आंकड़ा चिंताजनक है। सोशल मीडिया और इंटरनेट का असर?

Pregnancy massively increased in Teenagers: किशोरों में बढ़ते सेक्सुअल रिलेशनशिप के बीच चौकाने वाला डेटा सामने आया है। कनार्टक में तीन सालों में 30 हजार से अधिक टीनएजर्स प्रेगनेंट हुई हैं। यह डेटा, पिछले एक दशक में शादी के पहले शारीरिक संबंध को लेकर बदल रही धारणा को दर्शा रहा है। एक रिपोर्ट के अनुसार, केवल कर्नाटक में 2021-22 और 2023-24 के बीच 33,621 टीनएजर्स प्रेगनेंट हुईं। इसमें बेंगलुरू सबसे आगे रहा है।

टीनएजर्स के प्रेगनेंट होने में कर्नाटक के टॉप पांच शहर

कर्नाटक में किशोरवस्था में प्रेगनेंट होने के आंकड़े काफी चौकाने वाले हैं। तीन साल में 33621 मामले सामने आए हैं। इसमें बेंगलुरू शहर सबसे आगे है। बेंगलुरु शहर क्षेत्र में 4,324 टीनएज की लड़कियों ने गर्भधारण किया तो विजयनगर दूसरे नंबर पर है। वहां ऐसे 2,468 मामले सामने आए। तीसरे नंबर के शहर बल्लारी में 2,283 तो बेलागवी में 2,224 मामले और मैसूरु में 1,930 मामले सामने आए हैं।

चाइनीज AI DeepSeek की भारत क्यों कर रहा तारीफ, अश्विनी वैष्णव का बड़ा ऐलान

बहन की हत्या का खौफनाक राज, भाई ने 1 करोड़ के लिए बनाया प्लान

क्या है टीनएजर्स में बढ़ते मामलों की वजह?

विशेषज्ञों का मानना है कि सामाजिक आर्थिक स्थिति, आसान इंटरनेट पहुंच, सोशल मीडिया प्रभाव, पारिवारिक अस्थिरता और अपर्याप्त यौन शिक्षा की वजह से टीनएज में लड़के-लड़कियां संबंध बना ले रहे और फिर मामला आगे बढ़ जा रहा।

हालांकि, कर्नाटक राज्य बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष नागन्ना गौड़ा ने युवाओं को अनुपयुक्त कंटेंट के संपर्क में लाने में सोशल मीडिया को जिम्मेदार ठहराते हुए इसके लिए दोषी ठहराया। उन्होंने कहा कि इंटरनेट में मौजूद कंटेंट की वजह से कम उम्र में ही किशोर ऐसी गलती कर दे रहे हैं। उन्होंने कहा: किशोर अक्सर ऑनलाइन जो देखते हैं, उससे प्रभावित होते हैं जिससे एक्साइटमेंट में रिश्ते बना लेते हैं और उसका परिणाम घातक हो जा रहा।

यह भी पढ़ें:

30,000 ₹ प्रति किलो! ये दुनिया का सबसे महंगा नमक, जानें क्या है खासियत?

PREV

National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.

Recommended Stories

जम्मू-कश्मीर: कठुआ में सेना ने जैश आतंकी किया ढेर, अब भी कई आतंकियों के छुपे होने का इनपुट
LRAShM क्या है? 15 मिनट में 1,500Km! जिसे रडार भी नहीं पकड़ पाएंगे-DRDO की नई मिसाइल कितनी खतरनाक?