
Budget session 2025: संसद का बजट सत्र 2025 काफी महत्वपूर्ण होने के बाद हंगामादार हो सकता है। महत्वपूर्ण इसलिए क्योंकि दिल्ली चुनाव को देखते हुए केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण मिडिल क्लास के लिए कई राहत भरा ऐलान कर सकती हैं तो हंगामादार इसलिए क्योंकि वक्फ बिल की जेपीसी रिपोर्ट पेश होने के साथ फाइनेंस बिल को भी सदन में पेश किया जा सकता है। संसद में इस बार 16 महत्पूर्ण बिल सदन में रखा जाएगा। हालांकि, बजट सत्र की शुरुआत आर्थिक सर्वेक्षण 2024-25 से किया जाएगा।
बजट सत्र के दौरान ही सदन में इस बार आपदा प्रबंधन कानून, कोस्टल एंड मर्चेंट शिपिंग बिल, डिसास्टर मैनेजमेंट एंड ऑयलफिल्ड्स रेगुलेशन एंड डेवलपमेंट संशोधन बिल जैसे अहम बिल भी पेश किए जाएंगे। इसके अलावा गांवों के विकास से जुड़ा आनंद इंस्टीट्यूट ऑफ रूरल मैनेजमेंट का नाम बदलकर त्रिभुवन सहकारी विश्वविद्यालय करने और इसे राष्ट्रीय महत्व की संस्था घोषित करने के लिए भी विधेयक प्रस्तावित है।
सरकार इस बार फाइनेंस बिल लाकर कई अहम सुधार करने जा रही है। माना यह जा रहा है कि सरकार नया Direct Tax Code लाने की योजना बना रही है जिससे इनकम टैक्स कानून को सरल और पारदर्शी बनाया जाएगा। हालांकि, यह नया टैक्स संहिता इस विधेयक में शामिल नहीं किया जाएगा बल्कि अलग दस्तावेज के रूप में बाद में पेश किया जाएगा। सरकार एक प्रस्ताव लाकर बैंकिंग कानूनों में भी बदलाव करने जा रही है। सरकार का दावा है कि बैंकिंग कानूनों में बदलाव से बैंकिंग सेक्टर की गवर्नेंस मजबूत होगी और कस्टमर्स की सुविधा बढ़ेगी।
वक्फ अधिनियम में 44 बदलाव करने वाला संशोधन विधेयक पिछले साल अगस्त में पेश किया गया था। विपक्ष ने इसे लेकर संसद में जोरदार विरोध किया था, जिसके बाद इसे संयुक्त संसदीय समिति (JPC) के पास भेजा गया। जेपीसी ने अपनी रिपोर्ट इस हफ्ते पेश की जिसमें सत्तारूढ़ दल के 14 सुझाव शामिल किए गए, जबकि विपक्ष के 44 सुझावों को खारिज कर दिया गया। विपक्ष के सारे सुझाव खारिज होने से यह मुद्दा विवादों में है। जेपीसी की रिपोर्ट अब संसद में पेश किया जाना है। माना जा रहा है कि इससे सत्र काफी हंगामादार हो सकता है।
यह भी पढ़ें:
लुट गए निवेशक! Budget से पहले बुरी तरह बिखरा अडानी का ये Stock