124 रु. बचाने के चक्कर में दुकानदारों को 2.4 लाख का चूना, वजह बना सिर्फ 1 Rs.

अहमदाबाद में दो दुकानदार UPI QR कोड के किराए में कमी का झांसा देकर 2.4 लाख रुपये के फ्रॉड का शिकार हो गए। आरोपियों ने दुकानदारों को मासिक किराया ₹125 से घटाकर ₹1 करने का लालच दिया और फिर उनके खातों से पैसे निकाल लिए।

Asianetnews Hindi Stories | Published : Sep 1, 2024 3:55 PM IST

अहमदाबाद: महीने के 124 रुपये बचाने के चक्कर में दो दुकानदारों को 2.4 लाख रुपये का चूना लग गया. UPI क्यूआर कोड के जरिए भुगतान लेने वाली मशीन का किराया 125 रुपये से घटाकर एक रुपये करने के झांसे में दुकानदार आ गए. इसके बाद दोनों दुकानदारों को 2.4 लाख रुपये का नुकसान हुआ. अहमदाबाद में हुआ ये बड़ा धोखाधड़ी का मामला है. 

ऑटो पार्ट्स की दुकान चलाने वाले अजय अहीर ने सबसे पहले बापूनगर पुलिस में शिकायत दर्ज कराई. 25 जुलाई को 25 और 28 साल के दो युवक उनके पास आए थे. अहीर ने शिकायत में कहा कि दुकान में लगे पेमेंट सिस्टम के क्यूआर कोड को देखकर दोनों ने मासिक किराया 125 रुपये से घटाकर एक रुपये करने की बात कही. 

Latest Videos

भरोसा जितने के लिए उन्होंने क्यूआर कोड के जरिए एक रुपये का लेनदेन भी किया. इसके बाद उन्होंने फोन से कंपनी को एक मैसेज भेजने को कहा. मुझे मोबाइल के बारे में ज्यादा जानकारी नहीं है, इसलिए मैंने अपना फोन उन्हें दे दिया और अपडेट पूरा करने को कहा. इसके बाद उन्होंने कहा कि अपडेट पूरा हो गया है और फोन स्विच ऑन होने पर एक मैसेज आएगा. इतना कहकर वो चले गए. 

58 वर्षीय अहीर ने पुलिस को बताया कि बाद में जब मैंने फोन ऑन किया तो बैंक से मैसेज आया कि मेरे दोनों खातों से 90,000 रुपये और 70,000 रुपये निकाल लिए गए हैं. दूसरे मामले में 58 वर्षीय पटेल ने पुलिस को बताया कि उनके साथ भी ऐसा ही हुआ है. उन्हें 80,000 रुपये का नुकसान हुआ है. दोनों ही मामलों में आरोपियों के खिलाफ धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर लिया गया है. पुलिस भी इस नए तरह के फ्रॉड से हैरान है.

Share this article
click me!

Latest Videos

OMG! यहां बीवियां हो जाती हैं चोरी, जानें कहां चल रहा ऐसा 'कांड'
'तिरुपति के प्रसाद में जानवरों की चर्बी', Chandra Babu Naidu के बयान पर बवाल
नक्सली सोच से लेकर भ्रष्टाचार के जन्मदाता तक, PM Modi ने जम्मू में कांग्रेस को जमकर सुनाया
धारा 370 पर मोदी ने खुलेआम दिया चैलेंज #Shorts
'कुत्ते की पूंछ की तरह सपा के दरिंदे भी...' जमकर सुना गए Yogi Adityanath #shorts