
नई दिल्ली. पीएम मोदी ने ट्वीट कर वोकल फॉर लोकल मंत्र को फिर से याद दिलाया। उन्होंने कहा, मेरा आग्रह है कि वोकल फॉर लोकल के साथ ही #Local4Diwali को भी खूब प्रमोट करें। इससे स्थानीय पहचान तो मजबूत होगी ही, जो लोग ये सामान बनाते हैं, उनकी दिवाली भी रोशन हो जाएगी। मेरे देश के लोग जो पसीना बहा रहे हैं, कुछ न कुछ नया कर रहे हैं, उनका हाथ थामना हम सबका दायित्व है।
रविवार को भी वोकल फॉर लोकल का जिक्र किया था
पीएम मोदी ने रविवार को हजीरा (सूरत) में एक कार्यक्रम को संबोधित करते हुए वोकल फॉर लोकल के मंत्र को दोहराया था। उन्होंने कहा, इस समय त्योहारों में खूब खरीदारी हो रही है। आप को वोकल फॉर लोकल का मंत्र नहीं भूलना है। उन्होंने अपील की, देश आजादी के 75 वर्ष मनाने वाला है, तब तक वोकल फॉर लोकल का मंत्र हमारा, हमारे परिवार का मंत्र बन जाए, इस पर हमारा बल होना चाहिए। इसलिए ये दीवाली वोकल फॉर लोकल का टर्निंग पॉइंट बन जाए। पीएम मोदी की इस अपील को मानते हुए हमें भी दिवाली पर लोकल ब्रांड्स के इस्तेमाल पर बल देना चाहिए।
आज 9 नवंबर को हम आपसे अपील करते हैं कि आप अपने बुनकरों, कारीगरों, कपड़ा कंपनियों और टेक्सटाइल प्रतिष्ठानों का समर्थन करें, जो न केवल कालीन, घरेलू वस्त्र और साज-सज्जा के सामान बनाने में एक्सपर्ट हैं, बल्कि उनके बनाए गए दीए, रंगोली और अन्य दिवाली के सामान लोकल मार्केट में मौजूद हैं।
#Local4Diwali का उपयोग करें
इस दिवाली बुनकरों, कारीगरों, स्थानीय और छोटे व्यवसायों को प्रोत्साहित करने के लिए कृपया ट्विटर, फेसबुक और इंस्टाग्राम पर अपना समर्थन दिखाएं और हैशटैग #Local4Diwali का उपयोग करें। कपड़े हों या हैंडीक्राफ्ट प्रोडक्ट्स, जिन्हें आप दिवाली में इस्तेमाल करते हैं उसकी फोटो लेकर उस व्यक्ति को टैग करें जिससे खरीदा है।
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.