
नई दिल्ली। मनी लॉन्ड्रिंग और ठगी के मामलों के आरोपी सुकेश चंद्रशेखर (sukesh chandrashekhar) से ईडी (ED) की पूछताछ में कई चौंकाने वाले खुलासे हुए हैं। अब तक जैकलीन फर्नांडिस (Jacqueline Fernandez) और नोरा फतेही (nora fatehi) ही जांच एजेंसी की रडार पर थीं। अब सुकेश के साथ कनेक्शन को लेकर बॉलीवुड की अन्य एक्ट्रेस के भी नाम सामने आने लगे हैं। ईडी की पूछताछ में सुकेश ने श्रद्धा कपूर और शिल्पा शेट्टी के साथ अपने कनेक्शन होने की बात कबूली है।
2015 से श्रद्धा को जानता है
सुकेश ने ईडी को बताया कि वह श्रद्धा कपूर को साल 2015 से जानता हे। उसने सुशांत सिंह राजपूत मामले में NCB के केस में श्रद्धा कपूर की मदद भी की थी। सुकेश ने दावा किया कि वह एक्टर हरमन बावेजा को भी जानता है। हरमन उसके पुराने दोस्त हैं। वो हरमन की अगली फिल्म कैप्टन को को-प्रोड्यूस करने वाला था। कैप्टन मूवी में कार्तिक आर्यन लीड रोल में हैं। इतना ही नहीं सुकेश ने बताया कि उसने राज कुंद्रा के लीगल केस को लेकर शिल्पा शेट्टी से संपर्क किया था। इसी साल राज कुंद्रा को पोर्नोग्राफी केस में जेल हुई थी।
पूछताछ में जब ईडी ने शिल्पा शेट्टी से उनके एसोसिएशन के बारे में पूछा तो जवाब में सुकेश चंद्रशेखर ने कहा- शिल्पा मेरी दोस्त है। मैंने शिल्पा को राज कुंद्रा की जेल से रिहाई की शर्त को लेकर संपर्क किया था। सुकेश के इस खुलासे के बाद श्रद्धा कपूर, हरमन बावेजा, शिल्पा शेट्टी ईडी की रडार में आ गए हैं।
जैकलीन के संग अफेयर की बात कही, एक्ट्रेस का इंकार
सुकेश चंद्रशेखर के मामले को लेकर जैकलीन फर्नांडीज और नोरा फतेही पहले से संकट में हैं। दोनों से कई बार ईडी पूछताछ कर चुकी है। आरोप है नोरा और जैकलीन पर आरोप है कि उन्होंने सुकेश से महंगे तोहफे लिए। जैकलीन के साथ तो सुकेश की पर्सनल तस्वीरें वायरल है। सुकेश ने जैकलीन संग अफेयर होने की बात कही है, जबकि जैकलीन ने इससे इंकार किया है।
यह भी पढ़ें
Priyanka Chopra ने ब्लैक नेट वाली ड्रेस पहन ढाया कहर, फैंस बोले- आप अपने लुक से हमें मार डालोगे
'DECOUPLED' में माधवन और सुरवीन चावला का दिखा जबरदस्त केमिस्ट्री, पति-पत्नी के रिश्ते की छिपी सच्चाई है सीरीज
National News (नेशनल न्यूज़) - Get latest India News (राष्ट्रीय समाचार) and breaking Hindi News headlines from India on Asianet News Hindi.