Shraddha Murder Case: कोर्ट ने पुलिस से कहा 5 दिन में पूरा करें आफताब का नार्को टेस्ट, नहीं हो थर्ड डिग्री यूज

कोर्ट ने दिल्ली पुलिस को आदेश दिया है कि आफताब का नार्को टेस्ट पांच दिन में पूरा करे। पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं किया जाए। आरोपी वकील के माध्यम से कार्यवाही रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। 

नई दिल्ली। दिल्ली की एक कोर्ट ने श्रद्धा हत्याकांड (Shraddha Murder Case) की जांच कर रही पुलिस को 5 दिन में नार्को टेस्ट पूरा करने का निर्देश दिया है। इसके साथ ही कोर्ट ने पुलिस से कहा है कि पूछताछ के दौरान थर्ड डिग्री का इस्तेमाल नहीं होना चाहिए।

अपने आदेश में मेट्रोपोलिटन मजिस्ट्रेट विजयश्री राठौड़ ने आरोपी को नार्को एनालिसिस टेस्ट का मतलब और उसके परिणाम भी समझाने को कहा है। जज ने कहा कि आरोपी वकील के माध्यम से कार्यवाही रिकॉर्ड करने के लिए तैयार है। दरअसल, कोर्ट ने आरोपी से पूछा था कि क्या वह नार्को टेस्ट कराने को तैयार है। इसपर आफताब ने जवाब दिया था कि वह इसके लिए तैयार है। 

Latest Videos

जज विजयश्री राठौड़ ने कहा कि आरोपी की सहमति वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से दर्ज की जाती है। इसपर उसके वकील द्वारा साइन किया जाता है। आरोपी ने नार्को टेस्ट के लिए सहमति दी है, इसलिए आईओ (जांच अधिकारी) की ओर से दायर आवेदन की अनुमति दी जाती है। कोर्ट ने आफताब का नार्को टेस्ट कराने का आदेश 17 नवंबर को दिया था। आदेश की कॉपी शुक्रवार को सामने आई। कोर्ट ने फोरेंसिक साइंस लेबोरेटरी रोहिणी को निर्देश दिया कि वह पांच दिन के भीतर नार्को टेस्ट कराए। 

आफताब ने किए थे श्रद्धा के शव के टुकड़े
गौरतलब है कि आफताब पूनावाला द्वारा 18 मई को अपनी लिव इन पार्टनर श्रद्धा वाकर की हत्या कर दी थी। आफताब ने अपने फ्लैट के बाथरूम में श्रद्धा के शव के 35 टुकड़े किए थे। इस दौरान उसने नल खुला रखा था ताकि शव से निकलने वाला खून और मांस के छोटे टुकड़े पानी के साथ नाली में बह जाएं। जांच के दौरान पता चला है कि आफताब और श्रद्धा 14 मई को किराए के इस फ्लैट में शिफ्ट हुए थे। चार दिन बाद आफताब ने 18 मई को श्रद्धा की हत्या कर दी। 

यह भी पढ़ें- कत्ल से पहले श्रद्धा से दरिंदगी के निशान, वायरल हो रही आफताब की क्रूरता को बयां करती PHOTO

आफताब ने शव के टुकड़ों को दिल्ली के जंगली इलाके में फेंक दिया था। श्रद्धा के पिता द्वारा दर्ज कराई गई शिकायत के आधार पर पुलिस ने आफताब को हिरासत में लिया था। पूछताछ के दौरान आफताब ने कबूल किया कि उसने श्रद्धा की हत्या कर दी।

यह भी पढ़ें- Shraddha Murder Case: क्या ये 10 सबूत आफताब को पहुंचाएंगे फांसी के फंदे तक

Share this article
click me!

Latest Videos

टीम डोनाल्ड ट्रंप में एलन मस्क और भारतवंशी रामास्वामी को मौका, जानें कौन सा विभाग करेंगे लीड
फजीहत! BJP की रैली में चोरी हो गया मिथुन दा का पर्स #Shorts #mithunchakraborty
भक्तों ने धूमधाम से मनाया हारे के सहारे का जन्मोत्सव, Khatu Shyam Mandir के पास दिखा उत्सव का माहौल
UP CM Yogi Adityanath ने दिया अल्टीमेटम, भूलकर भी न करें ये गलती #Shorts
वाह रे कैमराजीवी! फोटो का चक्कर और पूर्व केंद्रीय मंत्री ने कार्यकर्ता को मारी लात #Shorts