तो क्या श्रद्धा का सिर काट आफताब ने इस जगह फेंका? दिल्ली के इस इलाके में तलाश रही पुलिस

श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस आफताब के खिलाफ दिन-रात सबूत जुटाने में लगी हुई है। महरौली के जंगल में लाश के टुकड़ों को तलाशने के बाद भी पुलिस को अब तक श्रद्धा का कटा हुआ सिर नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस दिन रात श्रद्धा के सिर को ढूंढने में लगी हुई है।

Shraddha Murder Case: श्रद्धा मर्डर केस में पुलिस आफताब के खिलाफ दिन-रात सबूत जुटाने में लगी हुई है। महरौली के जंगल में लाश के टुकड़ों को तलाशने के बाद भी पुलिस को अब तक श्रद्धा का कटा हुआ सिर नहीं मिला है। ऐसे में पुलिस दिन रात श्रद्धा के सिर को ढूंढने में लगी हुई है। इसी बीच, पुलिस को सूचना मिली है कि छतरपुर एन्क्लेव स्थित एक तालाब में आफताब ने श्रद्धा के सिर को फेंका है। इसके बाद पुलिस इस तालाब को खाली कराने के लिए वहां पहुंची। 

पुलिस को अब तक मिले हड्डियों के 17 टुकड़े : 
12 नवंबर को आफताब की गिरफ्तारी के बाद से ही पुलिस लगातार महरौली के जंगल में श्रद्धा की लाश के टुकड़े तलाश रही है। पुलिस को अब तक 17 हड्डियों के टुकड़े मिले हैं, जिन्हें DNA जांच के लिए भेजा गया है। फॉरेंसिक टीम के मुताबिक, ये हड्डियां इंसानों की हैं। पुलिस को अब तक थाई बोन, रेडियस उलना जैसी हड्डियां मिली हैं, जो किसी इंसान में जांघ और कलाई की हड्डी कहलाती है। 

Latest Videos

श्रद्धा के कातिल की तरह, ये हैं क्रूर हत्याओं वाले 6 सबसे खतरनाक TV शोज, कत्ल के तरीके देख कांप जाएगी रूह

सोमवार को हो सकता है नार्को टेस्ट : 
सोमवार यानी 21 नंवबर को आफताब का नार्को टेस्ट हो सकता है। पुलिस ने इसके लिए 40 सवालों की लिस्ट बना ली है। पुलिस को उम्मीद है कि नार्को टेस्ट में आफताब काफी कुछ सच उगल देगा, जिससे इस केस को सॉल्व करने में काफी मदद मिलेगी। हालांकि, अब तक वो पुलिस को लगातार गुमराह ही करता आ रहा है। 

आफताब के परिवार को तलाश रही पुलिस : 
बता दें कि पुलिस को अब तक आफताब के परिवार का भी पता नहीं चला है। आफताब अपने परिवार के साथ मुंबई के पास वसई में रहता था। जब श्रद्धा के पिता ने बेटी के गायब होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो इसके बाद ही आफताब का परिवार पता बदलकर अंडरग्राउंड हो गया। पुलिस अब उसकी फैमिली का पता लगाने में जुटी है कि आखिर वो कहां गायब हो गए।

Shraddha Murder Case:कत्ल के बाद खून के धब्बे छुपाने आफताब ने निकाला ये नायाब तरीका, 10 घंटे में किए 35 टुकड़े

आफताब के परिवार में कौन-कौन?
आफताब अमीन पूनावाला का परिवार वसई में यूनिक पार्क के सी-विंग के 301 नंबर फ्लैट में रहता था। उसके परिवार में माता-पिता के अलावा एक छोटा भाई भी है। हालांकि, जब श्रद्धा के पिता ने बेटी के लापता होने की रिपोर्ट दर्ज कराई तो उसके बाद आफताब का परिवार अचानक अपने पुराने घर को छोड़कर किसी दूसरी जगह शिफ्ट हो गया। 

क्या है पूरा मामला?
मुंबई में वसई के रहने वाले फूड ब्लॉगर आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली के छतरपुर इलाके में अपनी लिव-इन पार्टनर श्रद्धा वालकर की हत्या कर दी। पुलिस का कहना है कि आफताब ने 18 मई, 2022 की रात 10 बजे श्रद्धा का कत्ल किया। बाद में उसके शव के 35 टुकड़े कर एक बड़े से फ्रिज में रख दिए। धीरे-धीरे वो इन टुकड़ों को महरौली के जंगल में एक-एक कर फेंकता रहा। पुलिस ने 12 नवंबर को आफताब को गिरफ्तार किया। फिलहाल वो रिमांड पर है। 

ये भी देखें : 
कत्ल से पहले श्रद्धा से दरिंदगी के निशान, वायरल हो रही आफताब की क्रूरता को बयां करती PHOTO

Share this article
click me!

Latest Videos

महाराष्ट्र में महायुति की ऐतिहासिक जीत के साथ महा विकास अघाड़ी को लगा है एक और जबरदस्त झटका
संभल मस्जिद विवाद: हिंसा के बाद इंटरनेट सेवा पर रोक, स्कूल-कॉलेज बंद
पीएम मोदी ने संसद के शीतकालीन सत्र से पहले मीडिया को संबोधित किया
'ये सरकार ने जान बूझकर...' संभल में बवाल पर अखिलेश का सबसे बड़ा दावा, कर देगा हैरान
संभल जामा मस्जिद: क्यों उग्र हो गई भीड़, हालात हुए तनावपूर्ण । Sambhal Jama Masjid Dispute