किसी एंगल से श्रद्धा का Lover नहीं दिखता था आफताब, लव जिहाद या सीक्रेट मिशन हो सकता है, अब होगा नार्को टेस्ट

दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड के आरोपी आफताब पूनावाला को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर के लिव-इन-पार्टनर आफताब पूनावाला को जब पिछले दिनों महाराष्ट्र में मानिकपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तो उसके चेहरे पर पछतावे का कोई निशान नहीं था। 

Amitabh Budholiya | Published : Nov 16, 2022 4:23 AM IST / Updated: Nov 16 2022, 01:44 PM IST

मुंबई. दिल्ली में श्रद्धा वॉकर हत्याकांड(Shraddha Murder Case) के बाद लव जिहाद(lovejihaad) लेकर जहां देशभर में आक्रोश की लहर है, वहीं आरोपी आफताब पूनावाला को अपने किए पर कोई पछतावा नहीं है। कॉल सेंटर कर्मचारी श्रद्धा वाकर के लिव-इन-पार्टनर(live-in-partner) आफताब पूनावाला को जब पिछले दिनों महाराष्ट्र में मानिकपुर पुलिस ने पूछताछ के लिए बुलाया गया था, तो उसके चेहरे पर पछतावे का कोई निशान नहीं था। इस बीच साकेत कोर्ट ने आफताब के नार्को टेस्ट की परमिशन दे दी है।

इधर, शिवसेना (उद्धव ठाकरे गुट) के नेता संजय राउत ने मीडिया से कहा-श्रद्धा की जिस तरह से हत्या हुई और जो हमें सबूत दिख रहे हैं उस आधार पर ऐसे लोगों को खुले बाज़ार में फांसी पर लटकाना चाहिए। इसे लव-जिहाद कहें या कुछ कहें, लेकिन लड़कियां तो हमारी मर रही हैं। क़ानून कुछ नहीं करेगा, समाज को ही उतरना पड़ेगा। जानिए हत्याकांड से जुड़े कुछ नए फैक्ट्स...

(नई दिल्ली: नई दिल्ली के महरौली वन क्षेत्र में श्रद्धा वाकर हत्याकांड की जांच के बीच आरोपी को ले जाया गया। आरोपी ने यहीं लाश के टुकड़े फेंके थे)


असिस्टेंट पुलिस इंस्पेक्टर संपतराव पाटिल ने बताया वाकर के लापता होने की शिकायत दर्ज होने के बाद पालघर के वसई शहर में मानिकपुर पुलिस ने पूनावाला को दो बार पूछताछ के लिए बुलाया था। पिछले महीने और इसी महीने 3 नवंबर को उसे पूछताछ के लिए बुलाया था। दोनों मौकों पर उसने पुलिस को बताया कि वाकर ने उसे छोड़ दिया था।अब वे एक साथ नहीं रह रहे हैं।  पूनावाला (28) को दिल्ली पुलिस ने इस साल मई में वसई में रहने वाले वाकर की कथित तौर पर हत्या करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।

पूनावाला को पहली बार अक्टूबर में पूछताछ के लिए बुलाया गया था, लेकिन तब ऐसा कोई सबूत नहीं था, जिससे पता चलता कि आफताब ने श्रद्धा को मार दिया होगा। लिहाजा, उसे जाने दिया गया था। बाद में 3 नवंबर को उसे फिर से पूछताछ के लिए बुलाया गया था। तब उसका दो पन्नों का बयान दर्ज किया गया था। दोनों बार वह उसका चेहरा बहुत आत्मविश्वास से भरा दिखा। उसे कोई पछतावा नहीं था।"

अधिकारी ने कहा कि पिछले महीने वे दिल्ली के महरौली पुलिस थाने गए थे और पूनावाला से पूछताछ की थी। लेकिन उस समय भी वह यही कहता रहा कि वह और वाकर एक साथ नहीं रह रहे हैं, इसलिए वो कुछ और नहीं जानता। अधिकारी ने कहा, "हमने दिल्ली के थाने में भी उससे घंटों पूछताछ की, लेकिन कभी भी उस पर शक नहीं किया।"

(मुंबई: बीजेपी नेता राम कदम के समर्थकों ने दिल्ली में 15 नवंबर, 2022 को श्रद्धा वाकर की हत्या के विरोध में नारेबाजी की)


वाकर के करीबी रजत शुक्ला ने कहा कि यह संभव है कि पूनावाला उस पर धर्म परिवर्तन (इस्लाम) करने के लिए दबाव डाल रहा हों? "वह (पूनावाला) कोई साधारण आदमी नहीं है...लव जिहाद, आतंकवाद, या पूरे मामले में कोई मिशन हो सकता है? शुक्ला ने कहा, हकीकत अब सामने आनी चाहिए। मामले की जांच होनी चाहिए और सच्चाई सामने आनी चाहिए। वह लोगों को गुमराह कर रहा था। उन्होंने कहा, "पूनावाला प्रेमी नहीं लग रहा था, क्योंकि ऐसा व्यक्ति अपने प्यार करने वाले के शरीर को टुकड़ों में काटकर फ्रिज में रखने और जंगल में ठिकाने लगाने जैसा जघन्य अपराध नहीं कर सकता है?" शुक्ला ने यह भी कहा कि उन्हें पूनावाला के वाकर के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में होने के बारे में 2019 में पता चला। उन्होंने कहा, "लेकिन, ऐसा लगता है कि दोनों 2018 से रिश्ते में थे और इसे गुप्त रखा। हमारे कुछ दोस्त भी पूनावाला से मिले थे।" 

(मुंबई: गुरुकुल आर्ट स्कूल के छात्रों ने 15 नवंबर को मुंबई में श्रद्धा वाकर को श्रद्धांजलि दी, जिसकी कथित प्रेमी आफताब अमीन पूनावाला ने दिल्ली में हत्या कर दी थी)

यह भी पढ़ें
श्रद्धा के 35 टुकड़े करने से पहले आफताब ने देखा था ये क्राइम शो, यहीं से आया था लाश को ठिकाने लगाने का IDEA
श्रद्धा मर्डर केस: जेल में कुछ यूं कटी कातिल आफताब की रात, लड़की के पिता ने लव जिहाद बताते हुए मांगी फांसी
Shraddha Murder: देश में फिर 'लव जिहाद' को लेकर बढ़ा आक्रोश, पढ़िए श्रद्धा वानकर हत्याकांड के 10 बड़े फैक्ट्स

 

Share this article
click me!